IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन ध्रुव जुरेल ने विकेट के पीछे से अंग्रेज बल्लेबाज ओली पोप को स्टंप आउट करने का प्लान बनाया. ध्रुव जुरेल ने विकेट के पीछे से पहले ही ये अंदाजा लगा लिया था कि ओली पोप आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश करेंगे.
Trending Photos
IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने मैदान पर अपने एक कमाल से महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. ध्रुव जुरेल ने अपने बल्ले से भारतीय टीम को रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में अकेले दम पर जीत दिलाई थी. वहीं, पांचवें टेस्ट मैच में विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल ने कुछ ऐसा किया जिससे उन्होंने खुद को कुछ हद तक महेंद्र सिंह धोनी जैसा साबित किया है.
ध्रुव जुरेल ने बनाया जबरदस्त प्लान
इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन ध्रुव जुरेल ने विकेट के पीछे से अंग्रेज बल्लेबाज ओली पोप को स्टंप आउट करने का प्लान बनाया. ध्रुव जुरेल ने विकेट के पीछे से पहले ही ये अंदाजा लगा लिया था कि ओली पोप आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश करेंगे. ध्रुव जुरेल ने विकेट के पीछे से कुलदीप यादव को तुरंत ये बात बताई और उन्हें सलाह दी. हुआ यूं कि इंग्लैंड की पहली पारी के 26वें ओवर की तीसरी गेंद से पहले ध्रुव जुरेल ने कुलदीप यादव को बता दिया था कि ओली पोप क्रीज से बाहर निकलकर शॉट खेलेंगे.
(@StumpSide07) March 7, 2024
फैंस को दिलाई धोनी की याद
कुलदीप यादव ने जब 26वें ओवर की तीसरी गेंद फेंकी तो बिल्कुल वैसा ही हुआ जैसा ध्रुव जुरेल ने बताया था. ओली पोप क्रीज से बाहर निकलकर शॉट खेलने गए और ध्रुव जुरेल ने तुरंत उन्हें विकेट के पीछे से स्टंप आउट कर दिया. ओली पोप 11 रन बनाकर आउट हुए. ध्रुव जुरेल का प्लान काम कर गया. ध्रुव जुरेल के इस एक्शन ने फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. महेंद्र सिंह धोनी भी बिल्कुल अपने गेंदबाजों को इसी तरह विकेट के पीछे से सलाह दिया करते थे.
गलत नहीं थे गावस्कर
बता दें कि रांची टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने पहली पारी में 90 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाकर भारत को मैच जिताया था. सुनील गावस्कर ने चौथे टेस्ट मैच में कमेंट्री के दौरान कहा था कि उन्हें ध्रुव की बैटिंग देखकर ऐसा लग रहा है कि अगला एमएस धोनी तैयार हो रहा है. इसके बाद सौरव गांगुली ने कहा था कि ध्रुव जुरेल अभी युवा हैं और उनकी धोनी से तुलना करना जल्दबाजी होगी. सुनील गावस्कर इसके बाद अपने बयान से पलट गए हैं और उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा, 'धोनी जब जुरेल की उम्र के थे, तो ऐसी परिस्थितियों में वह भी इसी तरह से प्रदर्शन करते थे. इसी कारण मैंने कहा था कि जुरेल धोनी की तरह हैं. कोई भी धोनी नहीं बन सकता है.'