IND vs ENG: फिफ्टी लगाने के बाद Interview के दौरान रो पड़े Krunal Pandya, कहा-'ये मेरे पिता के लिए था'
Advertisement
trendingNow1871533

IND vs ENG: फिफ्टी लगाने के बाद Interview के दौरान रो पड़े Krunal Pandya, कहा-'ये मेरे पिता के लिए था'

पुणे (Pune) में सीरीज के पहले वनडे मैच के दौरान टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने अपने डेब्यू मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए हर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. 50 लगाने के बाद उन्होंने दिवंगत पिता को याद किया.

क्रुणाल पांड्या के छलके आंसू (फोटो-Twitter)

नई दिल्ली:  भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पुणे (Pune) में पहले वनडे के दौरान टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए अपने डेब्यू वनडे मैच में अर्धशतक लगा दिया.

  1. क्रुणाल पंड्या हुए इमोशनल
  2. दिवंगत पिता को किया याद
  3. इसी साल हुआ था निधन

डेब्यू पर ही बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अपने भाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने डेब्यू वनडे मैच में ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. क्रुणाल ने इस मैच में सिर्फ 26 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. ये डेब्यू मैच में किसी भी खिलाड़ी के द्वारा सबसे तेज जड़ी गई फिफ्टी है.
 

यह भी पढ़ें- मैच के दौरान बड़ा हादसा, चौका रोकने की कोशिश में बाउंड्री से टकराया फील्डर
 

50 लगाकर इमोशनल हुए क्रुणाल

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने 31 गेंदों में नाबाद 58 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके 2 छक्के लगाए. फिफ्टी लगाते ही उन्होंने बल्ला उठाकर जश्न मनाया. इसके साथ ही उन्होंने इमोशनल होकर आसमान की तरफ देखा और अपने दिवंगत पिता हिमांशु पांड्या (Himanshu Pandya) को याद किया.

 

 

 

माइक के सामने रो पड़े क्रुणाल

टीम इंडिया की इनिंग पूरी होने के बाद जब स्पोर्ट्स प्रेजेंटर मुरली कार्तिक (Murali Kartik) ने इंटरव्यू के वक्त क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) से बात की. क्रुणाल ने भावुक होकर कहा, 'ये मेरे पिता के लिए था, ये मेरे लिए इमोशनल लम्हा था.' इतना कहते ही क्रुणाल रो पड़े. ये देखकर मुरली ने उनका हौसला बढ़ाया.

 

 

 

गावस्कर ने क्या कहा?

पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने थोड़ी देर बाद कहा, ये भावुक पल है. उन्होंने अपने पिता को 4 महीने पहले खोया है, ऐसे में इमोनल होना लाजमी है. मुरली कार्तिक (Murali Kartik) ने अच्छा किया कि इंटरव्यू को आगे नही बढ़ाया और उन्हें जाने दिया ताकि वो बॉलिंग की तैयारी कर सकें.

 

Trending news