India vs England: अगर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर नहीं खेल पाते हैं, तो दो भारतीय खिलाड़ी उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 26 मार्च को पुणे में ही खेला जाएगा.
Trending Photos
पुणे: इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को दो बड़े झटके लगे. स्टार ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दोनों ही चोटिल हो गए हैं. पहले वनडे में भारतीय पारी के दौरान पांचवें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) की गेंद रोहित शर्मा की कोहनी पर लग गई.
रोहित शर्मा और अय्यर को लगी चोट
गेंद लगते ही रोहित शर्मा के हाथ से खून निकलने लगा. चोट लगने के बाद भी रोहित ने मैदान नहीं छोड़ा और लगातार बल्लेबाजी करते रहे. इसके बाद रोहित शर्मा फील्डिंग के लिए नहीं आए. रोहित शर्मा के अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के बाएं कंधे की हड्डी फील्डिंग के दौरान खिसक गई, जिससे उनका इस साल IPL में भी खेलना मुश्किल लग रहा है. अगर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर नहीं खेलते हैं, तो दो भारतीय खिलाड़ी उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं, उन दो खिलाड़ियों पर:
1. रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल
रोहित शर्मा अगर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों में नहीं खेल पाते हैं, तो उनकी जगह शुभमन गिल को बतौर ओपनर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. हालांकि शुभमन गिल का फॉर्म अच्छा नहीं है, लेकिन टीम मैनेजमेंट उनको एक और मौका दे सकती है. शुभमन गिल ने भारत के लिए अब तक 3 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49 रन ही बनाए हैं.
2. श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी विस्फोटक पारियों से सभी को अपना मुरीद बना लिया. श्रेयस अय्यर के नहीं खेलने पर सूर्यकुमार यादव का नंबर 4 बैटिंग ऑर्डर के लिए प्लेइंग इलेवन में चुना जाना तय लग रहा है. सूर्यकुमार यादव के पास मैदान के चारों तरफ अलग-अलग तरह के शॉट लगाने की कला है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 26 मार्च को पुणे में ही खेला जाएगा. भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 66 रनों से हराया था.