IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को मात देने वाली टीम इंडिया की नजरें अब तीसरे टेस्ट पर हैं. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे टेस्ट में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रनों से मात दी. अब सभी की नजरें तीसरे टेस्ट पर हैं. तीसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली अपनी टीम में कुछ बदलाव करने के बारे में सोच रहे होंगे. खासकर ये देखना दिलचस्प होगा कि वो दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को एक और मौका देंगे या नहीं.
तीसरे टेस्ट मैच से टीम इंडिया की दीवार चेतेश्वर पुजारा का पत्ता कट सकता है. ऐसा इसलिए हैं क्योंकि पुजारा पिछले कुछ समय से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पहले टेस्ट में फेल रहने वाले पुजारा को दूसरे टेस्ट में मौका दिया गया. लेकिन पुजारा पहली पारी में 9 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी पारी में पुजारा ने थोड़ा दम दिखाया, लेकिन वो एक अच्छी शुरुआत के बाद 45 रन बनाकर आउट हो गए. पुजारा की धीमी बल्लेबाजी भी एक चिंता का विषय है.
टीम में पुजारा की जगह लेने के लिए इस वक्त सबसे बड़े दावेदार सूर्यकुमार यादव हैं. सूर्यकुमार ने अपने टी-20 और वनडे डेब्यू पर ही पूरी दुनिया को बता दिया था कि आने वाले समय में उनका नाम कितना बड़ा होने वाला है. टेस्ट क्रिकेट में भी घरेलू स्तर पर सूर्यकुमार यादव अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. ऐसे में पुजारा की जगह लेने के वो एक बड़े दावेदार हैं.
लॉर्ड्स (Lords) टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 151 रनों से जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया इस वक्त सीरीज में आगे हो गई है. 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था और उसे ड्रॉ घोषित कर दिया गया. अगले टेस्ट मैच में मौसम ने परेशानी नहीं खड़ी की और भारत ने मौके पर चौका मार दिया. दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया ने सिर्फ 52 ओवर और दो सेशन के अंदर इंग्लैंड की पूरी टीम को पवेलियन लौटा दिया.