IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम मुश्किल में है. पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर आउट होने वाली टीम इंडिया इंग्लैंड का विकेट लेने में भी नाकाम रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बुरी तरह फंस चुकी है. पहले इंग्लिश टीम ने टीम इंडिया को लिर्फ 78 रन पर ऑलआउट कर दिया और उसके बाद विरोधी टीम के ओपनरों ने बिना विकेट खोए स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. हालांकि टीम इंडिया को पहले दिन विकेट लेने का एक मौका मिला था जोकि रोहित शर्मा की वजह से हाथ से निकल गया.
पहले दिन पूरी तरह मुश्किल में दिखी टीम इंडिया को जैसे-तैसे जसप्रीत बुमराह ने खुशी मनाने का एक मौका दिया. लेकिन टीम के हिटमैन रोहित शर्मा की गलती की वजह से विकेट लेने का एक अच्छा मौका हाथों से निकल गया. दरअसल बुमराह की एक गेंद पर इंग्लैंड के ओपनर हसीब हमीद के बल्ले का किनारा लगा और गेंद सीधे स्लिप में गई. वहां खड़े रोहित शर्मा के हाथों से कैच छूट गया. हालांकि कैच थोड़ा मुश्किल था लेकिन रोहित को कई बार ऐसे कैच लपकते हुए देखा गया है.
Fifty for @HaseebHameed97!
Scorecard/Clips: https://t.co/UakxjzUrcE@IGCom | #ENGvIND pic.twitter.com/TPayy5RQKv
— England Cricket (@englandcricket) August 25, 2021
रोहित के हाथों से जैसे ही हसीब का कैच छूटा तभी कप्तान विराट कोहली को ये चीज बिल्कुल पसंद नहीं आई. विराट उस वक्त रोहित के ठीक साइड में फर्स्ट स्लिप पर खड़े हुए थे. रोहित ने जैसे ही ये मौका गंवाया तभी कोहली उन्हें काफी देर तक गुस्से में देखते रहे. रोहित की ये गलती कप्तान को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. बता दें कि रोहित के हाथों से गेंद छूट कर सीधा चौके पर गई और हसीब की हाफ सेंचुरी भी पुरी हो गई.
इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टीम इंडिया की कमर ही तोड़ कर रख दी. एंडरसन ने इस मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को एकदम खत्म कर दिया. एंडरसन ने केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली का विकेट झटका. वहीं रहाणे का विकेट ऑली रॉबिंसन ने झटका. टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के जल्द बिखर जाने से टीम का स्कोर 100 से भी कम रह गया और पूरी टीम सिर्फ 78 रन पर पवेलियन लौट गई.