IND vs NZ: टीम इंडिया ने बनाया हार का शर्मनाक रिकॉर्ड, ‘दाग’ धोने में लगेगा लंबा वक्त
Advertisement
trendingNow1637453

IND vs NZ: टीम इंडिया ने बनाया हार का शर्मनाक रिकॉर्ड, ‘दाग’ धोने में लगेगा लंबा वक्त

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे वनडे मैच में 22 रन से हराया. उसने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. 

IND vs NZ: टीम इंडिया ने बनाया हार का शर्मनाक रिकॉर्ड, ‘दाग’ धोने में लगेगा लंबा वक्त

नई दिल्ली: टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 5-0 से हराने वाली भारतीय टीम (Team India) के लिए वनडे सीरीज बुरे ख्वाब की तरह साबित हो रही है. मेजबान न्यूजीलैंड (New Zealand) ने भारत को लगातार दूसरे वनडे मैच में हरा दिया है. उसने शनिवार को ऑकलैंड (Auckland ODI) में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 22 रन से हराया. न्यूजीलैंड ने भारत को पहले मैच में भी 4 विकेट से शिकस्त दी थी. न्यूजीलैंड ने इन दो जीत की बदौलत तीन मैचों की वनडे सीरीज (India vs New Zealand) में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. 

दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट टीम पर लगातार हार से ऐसा दाग लग गया है, जिससे छुटकारा पाने में उसे वक्त लग सकता है. भारतीय टीम दुनिया में सबसे अधिक वनडे मैच हारने वाली टीम बन गई है. उसे 423 वनडे मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम ने अब तक 986 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 513 में जीत मिली है. उसके नौ मैच टाई रहे हैं और 41 रद्द हो गए. 

यह भी पढ़ें: Cricket: भारतीय महिलाओं ने बनाया सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड, पर पुरुषों ने किया निराश

भारतीय टीम जब न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची तब उसके नाम 421 वनडे मैचों में हार दर्ज थी. श्रीलंका की टीम (Sri Lanka) भी इतने ही वनडे मैच हार चुकी है. इस तरह भारत और श्रीलंका के नाम सबसे अधिक वनडे मैच हारने का संयुक्त रिकॉर्ड था. श्रीलंका ने 849 वनडे मैचों में 386 मैच जीते हैं और उसकी जीत का प्रतिशत 47.84 है. भारत की जीत का प्रतिशत 54.76 है. 

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: बुमराह ने बनाया करियर का सबसे खराब रिकॉर्ड, दर्ज हुई अनचाही ‘हैट्रिक’

भारत को अब फरवरी में सिर्फ एक वनडे मैच खेलना है. इसके बाद वह मार्च में तीन वनडे मैच खेलेगा. दूसरी ओर श्रीलंका को फरवरी में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. अगर वेस्टइंडीज ये तीनों मैच जीत लेता है तो सबसे अधिक हार का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम हो सकता है. लेकिन ऐसा तभी होगा, जब भारत न्यूजीलैंड को तीसरा मैच हराए. ऐसा नहीं होने पर यह रिकॉर्ड भारत के नाम ही रह सकता है. 

fallback

अगर श्रीलंका की टीम वेस्टइंडीज से दो वनडे मैच जीत लेती है. तो फिर सबसे अधिक हार के अनचाहे रिकॉर्ड से कम से कम छह महीने तक बच सकती है. इसकी वजह यह है कि 29 मार्च से आईपीएल शुरू हो रहा है. इस कारण अप्रैल और मई में वनडे मैच नहीं होंगे. इसी साल अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. इस कारण इस साल वनडे मुकाबले कम होंगे. 

यह भी पढ़ें: टिम साउदी के पसंदीदा शिकार हैं कोहली, बनाया सबसे ज्यादा आउट करने का रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक हार की बात चली है तो बता दें कि इस बुरे रिकॉर्ड में भारत और श्रीलंका के बाद तीसरे नंबर पर पाकिस्तान है. उसे 927 में से 413 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दुनिया में ये तीन टीमें ही ऐसी हैं, जो 400 से अधिक मैच हारी हैं. वेस्टइंडीज 378, न्यूजीलैंड 373, जिम्बाब्वे 370 मैच हार चुका है. इंग्लैंड को 334 और ऑस्ट्रेलिया को 328 मैचों में हार मिली है. बांग्लादेश 241 और दक्षिण अफ्रीका 215 मैच हार चुका है. 

यह भी देखें: मैदान और बिजनेस दोनों में नंबर वन हैं विराट कोहली
 

Trending news