IND vs NZ: दूसरे दिन टीम इंडिया की बड़ी बढ़त, बॉलर्स के बाद बल्लेबाजों का भी कमाल
Advertisement
trendingNow11040285

IND vs NZ: दूसरे दिन टीम इंडिया की बड़ी बढ़त, बॉलर्स के बाद बल्लेबाजों का भी कमाल

मुंबई टेस्ट (Mumbai Test) के दूसरे दिन टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है. भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की टीम को पहली पारी में 63 रनों पर ढेर कर दिया है. 

फोटो (BCCI)

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल जारी है. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शादार प्रदर्शन कर कीवी टीम को 62 रनों पर ढेर कर दिया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अब भारतीय टीम के पास 332 रनों की लीड हो गई है. क्रीज पर चेतेश्वर पुजार (29) और मयंक अग्रवाल (38) रन बना कर खेल रहे हैं. 

  1. भारत बनाम न्यूजीलैंड मुंबई टेस्ट
  2. मयंक अग्रवाल की शानदार पारी
  3. एजाज पटेल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

पहली पारी में न्यूजीलैंड 62 पर ढेर 

भारतीय टीम ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया है. शुरुआत में सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम को तीन झटके दिए. उन्होंने कीवी कप्तान टॉम लाथम, विल यंग और रॉस टेलर को आउट किया. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 62 रनों पर ढेर हो गई है, जिससे टीम इंडिया को 263 रनों की लीड मिल गई है. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा काइल जेमीसन ने 17 रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए. वहीं अक्षर को दो, मोहम्मद सिराज 3, जयंत यादव को 1 विकेट मिला है. भारत ने टेस्ट मैच में अपना शिकंजा कस दिया है. 

 

 

भारत की पहली पारी 325 पर सिमटी

टीम इंडिया ने शनिवार को 221/4 स्कोर के आगे खेलना शुरू किया. मयंक अग्रवाल 150 रन बनाकर आउट हुए वहीं अक्षर पटेल ने 52 रन की शानदार पारी खेलते हुए भारत के स्कोर को 325 रन तक पहुंचा दिया. भारत इससे भी बड़ा स्कोर बना सकता था लेकिन एजाज पटेल उनके आड़े आ गए. कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे. 

एजाज पटेल ने लिए सभी 10 विकेट

भारतीय मूल के कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के पहले दिन गदर मचा दिया था, उन्होंने शुक्रवार को टीम इंडिया के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिसमें शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर शामिल रहे. दूसरे दिन भी एजाज का जलवा बरकरार रहा, उन्होंने ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, मयंक अग्रवाल, अक्षर पटेल, जयंत यादव और मोहम्मद सिराज को आउट करते हुए इस पारी में सभी 10 विकेट हासिल कर लिए हैं.
 

fallback

 

भारत की प्लेइंग XI: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, जयंत यादव, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: टॉम लाथम (कप्तान), विल यंग, डेरिल मिचेल , रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), काइल जेमीसन, रचिन रवींद्र, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वेगनर.

Trending news