IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया एक बड़ी दिक्कत में फंस गई है क्योंकि एक दिग्गज खिलाड़ी बीच मैच में बाहर हो गया है.
Trending Photos
कानपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में भारत ने 10 विकेट खोकर 345 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर्स ने धमाल मचाते हुए शानदार अर्धशतक लगाए और स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया है. इस मैच में टीम इंडिया के सामने एक और बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. दरअसल टीम इंडिया का एक खिलाड़ी बीच मैच में बाहर हो गया है.
अनुभवी विकेटकीपर और भारतीय टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा गले में जकड़न के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन सुबह मैदान पर नहीं उतर सके. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘ऋद्धिमान साहा के गले में जकड़न है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका उपचार कर रही है. के एस भरत उनकी गैर मौजूदगी में विकेटकीपिंग करेंगे.’
37 वर्ष के साहा अक्सर मैदान पर चोटिल होते आए हैं या फिटनेस समस्याओं से जूझते रहे हैं. ऋषभ पंत को आराम दिए जाने के कारण खेल रहे साहा भारतीय पारी में एक ही रन बना सके. बता दें कि पंत लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं जिसके बाद सेलेक्टर्स ने उन्हें रेस्ट देने का फैसला किया. पहले इंग्लैंड दौरा, आईपीएल, टी20 वर्ल्ड कप और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज सभी में पंत लगातार टीम के सदस्य रहे.
टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 345 रन का स्कोर बनाया. श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 105 रन बनाए, इसके अलावा शुभमन गिल (52) और रवींद्र जडेजा (50) ने अर्धशतक ठोके. कीवी गेंदबाज टिम साउदी ने 5 विकेट लिए, काइल जेमीसन को 3 और एजाज पटेल को 2 विकेट हासिल हुए. न्यूजीलैंड की स्थिति इस मैच में बेहद शानदार है और ये टीम अब पहला मुकाबला जीतने की सबसे बड़ी दावेदार बन गई है.
श्रेयस अय्यर ने धमाल मचाते हुए अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही करियर का पहला शतक जड़ दिया. अय्यर ने 105 रनों की शानदार पारी खेली. अय्यर ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया. श्रेयस अय्यर को इस मैच में कप्तान विराट कोहली की जगह शामिल किया गया था. विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच से आराम दिया गया है. वह अगले टेस्ट मैच में बतौर कप्तान टीम इंडिया से जुड़ेंगे. श्रेयस अय्यर को नंबर 5 पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया है.