पंत के भविष्य पर उठे सवाल, गंभीर ने कहा- यह खिलाड़ी ले सकता है टीम में जगह
Advertisement

पंत के भविष्य पर उठे सवाल, गंभीर ने कहा- यह खिलाड़ी ले सकता है टीम में जगह

India vs New Zealand: भारतीय टीम मंगलवार को न्यूजीलैंड पहुंच गई. दोनों टीमें 24 जनवरी से टी20 सीरीज खेलेंगी.

पंत के भविष्य पर उठे सवाल, गंभीर ने कहा- यह खिलाड़ी ले सकता है टीम में जगह

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंच चुकी है. भारतीय टीम (Team India) इस दौरे पर कुल 10 मैच खेलेगी. इनमें से पांच टी20 मैच हैं. पहले टी20 सीरीज ही खेली जाएगी. भारतीय प्रशंसकों को इस सीरीज से एक बड़ा संकेत मिल सकता है. भारतीय टीम इस सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फिट होने के बावजूद केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर उतार सकती है. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि इस सीरीज के जरिए केएल राहुल (KL Rahul) को बडी भूमिका के लिए तैयार किया जा सकता है. 

भारतीय टीम मंगलवार को न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) पहुंची. इसमें केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों शामिल हैं. ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में चोटिल हो गए थे. इसके बाद उनकी जगह राहुल ने विकेटकीपिंग की. इसके साथ ही यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या राहुल भविष्य में वनडे और टी20 टूर्नामेंट में दोहरी भूमिका निभा सकते हैं. अगर ऐसा होता है कि पंत अपनी जगह गंवा देंगे. 

यह भी पढ़ें: भारत को न्यूजीलैंड से भिड़ंत से पहले झटका, फॉर्म में चल रहा खिलाड़ी टीम से बाहर

पूर्व क्रिकेटर व सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक अंग्रेजी अखबार के लिए लिखे अपने कॉलम में केएल राहुल की जमकर तारीफ की है. उन्होंने लिखा, ‘केएल राहुल बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वे एक अच्छे एटिट्यूड वाले खिलाड़ी हैं. उनकी फिटनेस भी शानदार है. उनके पास अच्छे स्ट्रोक्स हैं. साथ ही उनमें लीडरशिप क्वॉलिटी भी हैं. कुल मिलाकर राहुल टीम इंडिया के लिए शानदार भूमिका निभा सकते हैं.’

गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत और राहुल की चर्चा करते हुए कहा, ‘मैं चाहता हूं कि टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता कुछ चीजों के बारे में जरूर सोचें. क्या उन्होंने राहुल से दोहरी भूमिका को लेकर बात की है? क्या वे विकेटकीपिंग के लिए मन से तैयार हैं? आमतौर पर युवा खिलाड़ी किसी भी भूमिका को इंकार नहीं कर पाते हैं.’

यह भी पढ़ें: पाथिराना ने निकाली 175 की रफ्तार; पर नहीं टूटा अख्तर का रिकॉर्ड, जानें क्या है मामला

गंभीर ने आगे लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों में उनका (ऋषभ पंत) आत्मविश्वास डगमगाता नजर आया है. उनकी तकनीक पर सवाल उठे हैं. मुझे नहीं पता कि वे इसे कैसे लेंगे. मुझे लगता है कि ऋषभ पंत से यदि खुले मन से बात की जाए तो यह टीम के लिए अच्छा होगा.’

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी: तिहरा शतक लगाने के बाद बोला क्रिकेटर, पता ही नहीं आगे क्या होगा

बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरे वनडे मैच के बाद विराट कोहली ने केएल राहुल से आगे भी विकेटकीपिंग कराने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि वे टीम में उसी तरह संतुलन लाते हैं, जैसे 2003 के विश्व कप में राहुल द्रविड़ लाते थे. उनकी इस टिप्पणी के बाद से ही ऋषभ पंत के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे. 

Trending news