IND vs NZ: ईशांत की चोट से भारत को झटका, जानें अब किसे मिलेगी प्लेइंग XI में एंट्री
Advertisement

IND vs NZ: ईशांत की चोट से भारत को झटका, जानें अब किसे मिलेगी प्लेइंग XI में एंट्री

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट शनिवार को शुरू होगा. ईशांत शर्मा चोट के कारण इस मैच में नहीं खेलेंगे. 

IND vs NZ: ईशांत की चोट से भारत को झटका, जानें अब किसे मिलेगी प्लेइंग XI में एंट्री

नई दिल्ली: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को चोट लग गई है. इस कारण वे दूसरा टेस्ट मेच नहीं खेल पाएंगे. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से खेला जाएगा. यह मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा, जहां भारत कभी भी टेस्ट नहीं जीता है. ईशांत शर्मा की चोट ने भारत की राह और मुश्किल कर दी है. 

तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट झटके थे. वे वेलिंगटन में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ी थे. ईशांत ने बुधवार और गुरुवार को नेट प्रैक्टिस की थी, लेकिन शुक्रवार को मैदान पर नजर नहीं आए. बताया गया कि ईशांत ने टखने में दर्द की शिकायत की है. उनके टखने की चोट फिर उभर आई है. इसके बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट के  लिए भेजा गया. 

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: एक ही मैच में 10 दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं कोहली, करना होगा यह काम

सूत्रों के मुताबिक यह साफ हो गया है कि ईशांत शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह उमेश यादव  (Umesh Yadav) या नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. यह भी संभव है कि तेज गेंदबाजों की मददगार पिच देखकर भारत रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दे. अगर ऐसा होता है तो उमेश और नवदीप दोनों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. 

ईशांत शर्मा मौजूदा टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. इतना ही नहीं, टीम में शामिल तेज गेंदबाजों में सबसे अधिक विकेट भी ईशांत के ही नाम हैं. उन्होंने 97 टेस्ट में 297 विकेट झटके हैं. वे मौजूदा टीम इंडिया में सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं. 

Trending news