IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की टीमें आज टी20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे के सामने आने वाली हैं. इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर इन दोनों देशों के फैंस आपस में भिड़ने लगे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया आज टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ने वाली है. इस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि ये दोनों ही टीमें सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे के सामने आती हैं. भारत-पाकिस्तान के फैंस भी अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए पूरी जान लगा देते हैं. यही कारण है कि इन दोनों देशों के लोग कई बार सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं.
भारत और पाकिस्तान के मैच से ठीक पहले सोशल मीडिया पर दोनों देशों के फैंस की टक्कर देखने को मिली है. इन दोनों ही देशों के फैंस एक दूसरे को ट्रोल करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच कई भारतीय फैंस ने भी पाकिस्तान को ट्रोल करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. आइए एक नजर डालते हैं उन सभी ट्वीट्स पर जो भारत और पाकिस्तानी फैंस ने किए हैं.
Surrender of 16 Dec,1971 & Surrender of 24 Oct,2021 #IndvsPak #T20WorldCup2021 #MaukaMauka pic.twitter.com/NG1t63NRsW
— Atinder Pal (@Atinder32707964) October 23, 2021
Pakistani's in World Cup 2021.
PAK vs IND: PAK vs NZ: pic.twitter.com/DxOUHa0Sts
— Aqib. (@Vey_Aaqab) October 23, 2021
Really think that this guy will be real threat for India, instead of our openers. #IndvsPak pic.twitter.com/did18HYkKy
— Shaheen X Babar (@cricket__hub) October 24, 2021
#MaukaMauka #indiaVsPakistan #INDvPAK #IndvsPak #PakVsInd Pakistan team after seen Indian Team strength pic.twitter.com/edDwRw5dJC
— Ashutosh Srivastava (@ashutosh_sri8) October 23, 2021
Pakistan all set for tomorrow's Ind Vs Pak Match#PKMB pic.twitter.com/14PpWHWLd0
— Tanay (@NanjanHu) October 23, 2021
#IndvsPak
Yad hai all indians.. pic.twitter.com/cjc8ab64CT— Zain Abdullah (@ZainAbd84607317) October 19, 2021
Scenes from Pakistan today:- #IndvsPak #PKMKB pic.twitter.com/29vYBgsmSF
—(@HeyPranoy) October 24, 2021
भारत और पाकिस्तान की टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक-दूसरे के सामने आती हैं. इसके पीछे का कारण ये है कि इन दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर बवाल मचा रहता है. आखिरी बार पाकिस्तानी टीम 2012 में भारत के खिलाफ सीरीज पर आई थी. तब से ये टीमें सिर्फ बड़े मैचों में एक दूसरे के सामने आती हैं. सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल को हटा दें दो पाकिस्तान हर बार आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत से पिटता आया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप में 5 मुकाबले हुए हैं, जिसमें आज तक पाकिस्तान भारत से नहीं जीता है. 24 अक्टूबर को दोनों टीमें 2 साल बाद आमने-सामने होंगी. पिछली बार 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया था. वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है. 7 मुकाबलों में भारत से आज तक पाकिस्तान नहीं जीत पाया है.