Sachin Tendulkar vs Shoaib Akhtar: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने हाल ही में दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बारे में एक अनसुनी कहानी सुनाई. गांगुली की कहानी ने सबको हैरान कर दिया. इस दौरान उन्होंने अपने पूर्व जोड़ीदार और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की जमकर तारीफ की.
Trending Photos
Sachin Tendulkar vs Shoaib Akhtar: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने हाल ही में दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बारे में एक अनसुनी कहानी सुनाई. गांगुली की कहानी ने सबको हैरान कर दिया. इस दौरान उन्होंने अपने पूर्व जोड़ीदार और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की जमकर तारीफ की. इन दो दिग्गजों ने मिलकर भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. गांगुली के कप्तान रहते हुए सचिन ने भारत के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं. 2003 के वर्ल्ड कप में गांगुली की अगुआई में भारत टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
सचिन के फैन हैं गांगुली
2003 वर्ल्ड कप में 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन 673 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक खतरनाक गेंदबाजों का सामना किया. इनमें पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी शामिल हैं. गांगुली ने तेंदुलकर और शोएब का एक किस्सा सुनाया. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान गांगुली से पूछा गया कि वह किस जीवित व्यक्ति का नाम लें, जिसकी वह सबसे अधिक प्रशंसा करते हैं. गांगुली ने सचिन का नाम लिया. इसके बाद पूर्व कप्तान ने एक घटना का जिक्र किया, जिसमें सचिन को अख्तर का सामना करते समय पसलियों में चोट लग गई थी.
ये भी पढ़ें: बच्चे, बुजुर्ग, जवान... जब हार के जख्म में रो पड़ा हिंदुस्तान, आज के ही दिन टूटा था 140 करोड़ लोगों का दिल
दो फ्रैक्चर के साथ मैदान पर उतरे थे सचिन
गांगुली ने खुलासा करते हुए कहा, ''सचिन खास थे. मैंने उन्हें करीब से देखा है और मैंने उनकी पसलियों पर शोएब की गेंद लगते हुए भी देखा है. उन्होंने कोई आवाज नहीं की, रन बनाए और अगली सुबह उन्हें डबल फ्रैक्चर हो गया. मैंने एक आवाज सुनी और मैंने उनसे पूछा- क्या आप ठीक हैं? उन्होंने कहा- हां, ठीक हूं." प्रिंस ऑफ कोलकाता ने आगे बताया कि अगली सुबह सचिन ने दो फ्रैक्चर के साथ भारत के लिए रन बनाए.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम पर लगा 'दाग', ऑस्ट्रेलिया ने सूपड़ा किया साफ, तो 2024 में नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ सचिन का रिकॉर्ड
सचिन का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रहा है. उन्होंने 18 टेस्ट मैचों की 27 पारियों में 1057 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 42.28 का रहा है. तेंदुलकर ने 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए. टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ उनका हाईएस्ट स्कोर 194* रन है. वनडे क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 69 मैचों में पाकिस्तान का सामना किया है. इस दौरान उन्होंने 40.09 की औसत से 2526 रन बनाए. इनमें 5 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं.