Team India: भारत को एशिया कप 2023 का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस महामुकाबले से पहले बड़ी भविष्यवाणी हो गई है. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी शहर के पल्लेकल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा.
Trending Photos
Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी शहर के पल्लेकल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा. भारत को एशिया कप 2023 का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस महामुकाबले से पहले बड़ी भविष्यवाणी हो गई है. एक पाकिस्तानी गेंदबाज के 3 ओवर टीम इंडिया के लिए सबसे घातक साबित होंगे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन चाहते हैं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा UAE 2021 टी20 वर्ल्ड कप जैसे हालात से बचने के लिए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के पहले तीन ओवरों में सावधानी बरतें.
भारत के लिए सबसे घातक होंगे इस PAK गेंदबाज के 3 ओवर
रोहित को 2021 टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन शाह अफरीदी ने अंदर आती यॉर्कर गेंद पर बोल्ड किया था. वह इस मैच में खाता खोलने में विफल रहे थे. भारत को इस ग्रुप मैच में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और टीम इस टूर्नामेंट में हार के सदमे से उबरने में नाकाम रही. हेडन का मानना है कि पाकिस्तान के इस लंबे कद के तेज गेंदबाज से निपटने का यही सही तरीका है. हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘आपको शाहीन अफरीदी के खिलाफ शुरू में सतर्कता बरतनी होगी. हाल ही में (टी20) वर्ल्ड कप (2021 में यूएई में) को याद करिए. शाहीन शुरुआती ओवरों में विकेट लेने में सक्षम थे.’
महामुकाबले से पहले ही हो गई बड़ी भविष्यवाणी
हेडन ने भारतीय कप्तान को सलाह दी, ‘हम उस गेंद को कभी नहीं भूलेंगे जो उन्होंने रोहित शर्मा को फेंकी थी, इसलिए उसके खिलाफ थोड़ी सावधानी बरतें। अगर यह स्विंग हो रही है, तो पहले तीन ओवर खेलने पर ध्यान दें.’ कोहली ने मैच में 49 गेंद में 57 रन बनाकर भारतीय पारी को संवारा था. टीम को हालांकि इस मुकाबले में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. हेडन से कहा कि अफरीदी के साथ ही भारतीय बल्लेबाजों को नसीम शाह और हारिस रऊफ के खिलाफ भी योजना बना कर बल्लेबाजी करनी होगी.
सबसे रोमांचक मुकाबला
हेडन ने दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी के बीच मुकाबले को वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे रोमांचक मुकाबला करार देते हुए कहा, ‘भारत पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की तिकड़ी के खिलाफ खेलगा. यह क्रिकेट में सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक है. पाकिस्तान के पास शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम (शाह) जैसे काबिल गेंदबाज हैं. तीन बहुत अलग प्रकार के गेंदबाज और उनसे निपटने के लिए भारतीय टीम को योजना के साथ आना होगा.’ हेडन ने कहा, ‘कैंडी में परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी. आपको पिच की उछाल पर नजर रखना होगा. इस मामले में हारिस के खिलाफ सतर्क रहना होगा. वह गेंद को तेज टप्पा खिलाकर ऑफ स्टंप के पास गेंदबाजी करता है.’