India vs South Africa: तीसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 4 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज 3-0 से जीत ली है.
Trending Photos
नई दिल्ली: तीसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 रनों से हरा दिया है. भारतीय टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है. पहले मैच में भारतीय टीम को 31 रन से और दूसरे मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को जीतने के लिए 288 रनों का टारगेट दिया है, जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर सकी और टीम इंडिया ने मुकाबला आखिरी ओवर में गंवा दिया.
भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 6 रन चाहिए थे, लेकिन युजवेंद्र चहल दूसरी ही गेंद पर प्रटोरियस की गेंद पर डेविड मिलर को कैच थमा बैठे. इसी के साथ भारतीय टीम मुकाबला 4 रनों से हार गई और टीम इंडिया का सीरीज में क्लीन स्वीप हो गया. भारत के लिए सबसे बड़ी पारी विराट कोहली ने खेली. उन्होंने 65 रन बनाए. शिखर धवन ने 61 रन, कप्तान केएल राहुल ने 9 रनों का योगदान दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपना खाता भी नहीं खोल पाए. श्रेयस अय्यर ने 26 रन, सूर्यकुमार यादव ने 39 रन. जयंत यादव ने 2 रन बनाए. विराट कोहली ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए, लेकिन वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. वहीं, शिखर धवन शुरुआत से ही लय में नजर आए और आते ही अफ्रीकी टीम पर धावा बोल दिया. अंत में दीपक चाहर ने तूफानी हॉफ सेंचुरी लगाई उन्होंने 54 रन बनाए, जिसमें दो गगनचुंबी छक्के शामिल थे. जसप्रीत बुमराह 12 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी ओवर में भारतीय टीम
Second half-century in the series for Shikhar Dhawan
Can he convert it into triple figures this time?
Watch the series live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions)#SAvIND | https://t.co/u8dAzkQuxt pic.twitter.com/jainunt2FP
— ICC (@ICC) January 23, 2022
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने मैच में कमाल की गेंदबाजी की. कैगिसो रबाडा ने डेथ ओवर्स में अपनी गेंदबाजी से कह ढा दिया. कैगिसो रबाडा ने मैच में तीन विकेट हासिल किए. एस मंगाला, केशव महाराज ने 1-1 विकेट हासिल किया है. डी प्रटोरियस ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया है. उन्होंने 2 विकेट हासिल किए हैं. अफ्रीकी गेंदबाजों ने कभी भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया. इसी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा.
South Africa seal tense win in Cape Town!
The hosts complete a 3-0 whitewash with a four-run win in the third and final ODI
Watch the series live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions)#SAvIND | https://t.co/u8dAzkQuxt pic.twitter.com/K2Z86eF52p
— ICC (@ICC) January 23, 2022
साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने बनाए हैं. उन्होंने आतिशी शतक लगाते हुए 130 गेंदों में 124 रन बनाए हैं, जिसमें दो छक्के शामिल हैं. पिछले मैच के हीरे रहे जानेमन मलान ने 1 एक रन, कप्तान टेंबा बावुमा ने 8 रन, एडम मार्करम ने 15 रन और रासी वेन डुसेन ने तूफानी हाफ सेंचुरी जड़ी है. उन्होंने 52 रन बनाए. ए. फेलल्युकवाओ ने 4 रन, प्रटोरियस ने 20 रनों का योगदान दिया है. डेविड मिलर 39 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. केशव महाराज ने 6 रन और एज मंगाला ने कोई भी रन नहीं बनाया. पूरी साउथ अफ्रीकी टीम 287 रनों पर ऑलआउट हो गई और पूरे पचास ओवर भी नहीं खेल पाई.
17th ODI ton for Quinton de Kock!
He goes level with Jacques Kallis' ODI century count
South Africa are 173/3 in the 31st over.
Watch the series live on https://t.co/VFExB6qvgL (in select regions)#SAvIND | https://t.co/SFLl7IHaqc pic.twitter.com/wn4QqcnM5e
— ICC (@ICC) January 23, 2022
शार्दुल ठाकुर की जगह इस मैच में दीपक चाहर को मौका मिला है. चाहर ने घातक गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए अपने दूसरे ही ओवर में साउथ अफ्रीका के खतरनाक ओपनर जानेमन मलान को पवेलियन की रहा दिखाई. वहीं केएल राहुल के थ्रो पर कप्तान टेंबा बावुमा रन आउट हो गए. जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट चटकाए. उन्होंने 10 ओवर में 52 रन दिए. युजवेंद्र चहल को 1 विकेट मिला. कप्तान केएल राहुल ने श्रेयस अय्यर से भी गेंदबाजी कराई, लेकिन उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिल सका. उन्होंने 3 ओवर में 21 रन दिए. प्रसिद्ध कृष्णा ने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए. मैच में उन्होंने कुल 3 विकेट अपने नाम किए. वह भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे.
Two early wickets for India!
Deepak Chahar removes Janneman Malan and Temba Bavuma is run out by skipper KL Rahul's direct hit
South Africa are 47/2 in nine overs.
Watch the series live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions)#SAvIND | https://t.co/u8dAzkQuxt pic.twitter.com/shJvHsMv9M
— ICC (@ICC) January 23, 2022
कप्तान केएल राहुल ने टीम इंडिया में चार बड़े बदलाव किए हैं. भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, वेंकटेश अय्यर और शार्दुल ठाकुर को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. उनकी जगह पर प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव और दीपक चाहर को मौका मिला है.
Four changes for #TeamIndia in the final ODI.
Live - https://t.co/dUN5jhH06v #SAvIND pic.twitter.com/Ml02ISfjSE
— BCCI (@BCCI) January 23, 2022
पहले दो मैचों में भारतीय मिडिल ऑर्डर बुरी तरीके से फेल रहा है. ऐसे में सभी की निगाहें सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान केएल राहुल पर होंगी. कोहली पिछले मैच में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे. अगर भारतीय टीम के ये मैच जीतना है, तो बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. सभी की निगाहें टीम में शामिल किए गए सूर्यकुमार यादव होंगी.
भारत -केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और दीपक चाहर.
साउथ अफ्रीका-क्विंटन डी कॉक, जे. मलान, एडन मर्करम, आर. वी. दुसेन, तेंबा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, ए. फेलल्युकवाओ, मार्को जेनसन, केशव महाराज, डिवाने पिटरोरियस, लुंगी नगिदी.