IND vs SA: दूसरी पारी में नहीं चला भारतीय खिलाड़ियों का बल्ला, साउथ अफ्रीका को मिला 305 रनों का टारगेट
Advertisement

IND vs SA: दूसरी पारी में नहीं चला भारतीय खिलाड़ियों का बल्ला, साउथ अफ्रीका को मिला 305 रनों का टारगेट

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 305 रनों का टारगेट दिया है. 

File Photo

सेंचुरियन: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 305 रनों का टारगेट दिया है. चौथे दिन पूरी भारतीय टीम 174 रन ही बना पाई. कोई भी इंडियन बैट्समैन हॉफ सेंचुरी तक नहीं लगा पाया. साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के 305 रन बनाने होंगे. वहीं अगर भारतीय टीम को ये मैच जीतना है, तो उसे जल्दी 10 विकेट हासिल करने होंगे. 

  1. भारत ने दिया 305 रनों का टारगेट 
  2. रबाडा ने की शादार बॉलिंग 
  3. पंत ने बनाए सबसे ज्यादा रन 

भारत ने दिया 305 रनों का टारगेट

भारत ने साउथ अफ्रीका को 305 रनों का टारगेट दिया है. चौथे दिन भारतीय पारी 174 रनों पर समाप्त हो गई. दूसरी पारी में कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की. दोनों भारतीय ओपनर सस्ते में आउट हो गए. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने चार रन बनाए और केएल राहुल (KL Rahul) ने 23 रनों का योगदान दिया. नाइटवॉचमैन शार्दुल ठाकुर भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) 16, कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 18, अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर आउट हो गए. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 14 रनों का योगदान दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 34 रन बनाए. मोहम्मद शमी 1 और मोहम्मद सिराज बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. 

 

रबाडा ने ढाया कहर 

भारत के खिलाफ दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. मारको जेसन ने दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए. वहीं, कगिसो रबाड़ा ने भी 4 विकेट चटकाए. लुंगी एनगिदी को 2 विकेट मिले. इन गेंदबाजों के शानदार खेल की वजह से ही भारत दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना पाया और 174 रन बनाकर आउट हो गया. रबाडा ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए चार अहम भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. 

fallback

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया था कमाल 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बारिश के कारण मैच में दूसरे दिन का खेल नहीं हो पाया था. तीसरे दिन मैच में भारतीय गेंदबाजों ने धमाकेदार गेंदबाजी की थी. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए 5 विकेट हासिल किए. वहीं, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)  ने 2-2 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को एक ही विकेट मिला. स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को कोई भी विकेट नहीं मिल पाया. इन गेंदबाजों की बदौलत ही भारत ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 197 रनों पर समेट दिया था और टीम इंडिया को 130 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई. 

पहली पारी में भारत ने बनाए थे 327 रन 

टीम इंडिया (Team India) की पहली पारी रन पर सिमट गई. केएल राहुल (KL Rahul ) की शतकीय पारी 123 रन पर खत्म हुई, जिसके बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 48 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. पूरी भारतीय टीम 327 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद कोई भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 8, रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 4, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) 4, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami ) 8, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 14, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) 4 रन बनाकर आउट हुए.

दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.  

साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडन माक्रम, कीगन पीटरसन, रासी वान डेर डूसेन, टेंबा बावुमा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, मारको जेसन, लुंगी एनगिदी.

Trending news