India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को मात दे दी है. सेंचुरियन में ये पहला मौका है जब भारत ने अफ्रीकी टीम को मात दी.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के मैदान पर खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ने इस मैच में साउथ अफ्रीका को 113 रनों से करारी मात दी. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर पहली बार अफ्रीकी टीम को सेंचुरियन के मैदान में हराया है. इस मैच की दूसरी पारी में 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 191 रनों पर सिमट गई. 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अब 1-0 से आगे है.
इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में दक्षिण अफ्रीका को कम स्कोर पर रोक दिया. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए. बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने भी 3 विकेट लिए. वहीं, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट हासिल किए.
305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम कभी लय में ही नजर नहीं आई. अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान डीन एल्गर ने बनाए. उन्होंने इस मैच में 77 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी साउथ अफ्रीका का बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. टेम्बा बवूमा 35, क्विंटन डीकॉक ने 21 रनों की पारी खेली. कीगन पीटरसन ने 17, एडम मार्करम ने 1, रासी वॉन डेर डुसेन ने 11 रन बनाए हैं.
भारत ने साउथ अफ्रीका को 305 रनों का टारगेट दिया है. चौथे दिन भारतीय पारी 174 रनों पर समाप्त हो गई. दूसरी पारी में कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की. दोनों भारतीय ओपनर सस्ते में आउट हो गए. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने चार रन बनाए और केएल राहुल (KL Rahul) ने 23 रनों का योगदान दिया. नाइटवॉचमैन शार्दुल ठाकुर भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) 16, कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 18, अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर आउट हो गए. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 14 रनों का योगदान दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 34 रन बनाए. मोहम्मद शमी 1 और मोहम्मद सिराज बिना कोई रन बनाए आउट हो गए.
Target set
South Africa need 305 runs for a victory.
Can they chase this down?
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNx77KV (in select regions) #WTC23 | https://t.co/qi2EfKhLHp pic.twitter.com/GiHe4tgOVK
— ICC (@ICC) December 29, 2021
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया है. उनकी गेंदों का तोड़ किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं था. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए 5 विकेट हासिल किए. वहीं, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 2-2 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को एक ही विकेट मिला. स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को कोई भी विकेट नहीं मिल पाया. इन गेंदबाजों की बदौलत ही भारत ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 197 रनों पर समेट दिया था और टीम इंडिया को 130 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई.
What an incredible display of fast-bowling from Mohammad Shami #WTC23 | SAvIND pic.twitter.com/pLGr54uCWv
— ICC (@ICC) December 28, 2021
पहली पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की. भारतीय ओपनर्स ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं. भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार 123 रनों की पारी खेली थी. वहीं मयंक अग्रवाल ने 60 रनों का योगदान दिया था. चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए थे. पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 48 रनों की पारी खेली थी. इन बल्लेबाजों के दम पर ही भारत ने 327 रनों का हिमालय जितना बड़ा स्कोर खड़ा किया था.