IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से पछाड़ा, सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त
Advertisement
trendingNow1945177

IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से पछाड़ा, सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

IND vs SL: बल्लेबाजों के दमदार खेल की बदौलत भारतीय टीम ने श्रीलंका को पहले वनडे में 7 विकेट से मात दी. इसी के साथ भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है.

फोटो (BCCI)

नई दिल्ली: शिखर धवन की कप्तानी में अपना पहला मैच खेल रही टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले वनडे में 7 विकेट से करारी मात दी. इस मैच में टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. 262 रन का पीछा कर रही टीम इंडिया ने सिर्फ 3 विकेट खोकर ये मैच जीत लिया.

  1. टीम इंडिया ने मारी बाजी 
  2. श्रीलंका को 7 विकेट से दी मात 
  3. बल्लेबाजों का शानदार खेल 

बल्लेबाजों ने किया कमाल 

श्रीलंका द्वारा दिए गए 263 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया ने बहतरीन खेल दिखाया. ओपन करने उतरे पृथ्वी शॉ ने 24 गेंदों पर 43 रनों की एक तेज तर्रार पारी खेली. इसके अलावा कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 86 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ईशान किशन 59 रन बनाए. जबकि सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 31 रन बनाए. इसी के साथ भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गए हैं. 

गेंदबाजों ने किया कमाल 

अगर मैच की बात करें तो 50 ओवर के खत्म होने के बाद श्रीलंका की टीम ने 9 विकेट खोकर 262 रन बना चुकी है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को जमने का ज्यादा मौका नहीं दिया है. भारत की ओर से कुलदीप यादव, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट झटके. वहीं, क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया.    
   
भारत ने बनाई बढ़त 

इस मैच में 7 विकेट से जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया ने 3 मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा. बता दें कि 2012 के बाद से भारत एक बार भी श्रीलंका से किसी सीरीज में हारा नहीं है. वहीं विराट कोहली की कप्तानी में एक सीनियर भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है.   

Trending news