IND vs SL: मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने अब कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के ऊपर एक बयान दिया है. जिसपर अब सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) एक मशहूर कमेंटेटर हैं. कई बार मांजरेकर अपने बयानों के चलते विवादों में फंस जाते हैं. उन्होंने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से कई बार पंगा लिया है. लेकिन अब मांजरेकर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पर अपने एक बयान को लेकर बुरे फंस गए हैं और उन्हें लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए दूसरे टी20 में श्रींलका ने 3 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में नितीश राणा ने अपना डेब्यू किया और उन्हें डेब्यू कैप कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने दी. संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कमेंट्री के दौरान कहा, 'इस बात पर मुझे काफी हैरानी है कि एक खिलाड़ी जो खुद टीम इंडिया से अंदर-बाहर होता रहता है, वो किसी नए खिलाड़ी को डेब्यू कैप दे रहा है.'
संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने जैसे ही कुलदीप (Kuldeep Yadav) के बारे में ये बात कही तभी लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे. लोग मांजरेकर पर जमकर गुस्सा कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देकर मांजरेकर को ट्रोल किया.
Sanjay manjrekar is that student who writes song lyrics in paper.
— Div (@div_yumm) July 28, 2021
Do everything but please remove Sanjay Manjrekar from the commentary box, it's just cacophonous to even listen to #INDvSL
— Abhijeet Mukherjee (@Abhify) July 28, 2021
Can't we mute Sanjay Manjrekar? #SLvsIND #T20Cricket
— (@lordryanjohnson) July 28, 2021
When @IamSanjuSamson (9 T20s) can present the Cap to a Debut player, why can't @imkuldeep18 (21 T20s) present the Cap to a debut player. @sanjaymanjrekar know the stats and then do commentary or else close your mouth and sit in your home. #Irritatingcommentary #SLvIND @BCCI
— Bala Harish (@balaharish25) July 28, 2021
भारत के द्वारा दिए गए 133 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 19.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत इस मैच को जीत सकता है लेकिन अंत में श्रीलंका ने आखिरी ओवर में बाजी मारी. श्रीलंका की ओर से धनंजय डी सिल्वा ने नाबाद 40 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए.