IND vs WI: भारतीय बॉलिंग कोच बोले, 'वनडे सीरीज में टी20 वर्ल्डकप का रखना होगा ध्यान'
Advertisement
trendingNow1609714

IND vs WI: भारतीय बॉलिंग कोच बोले, 'वनडे सीरीज में टी20 वर्ल्डकप का रखना होगा ध्यान'

India vs West Indies:  भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण का कहना है कि वनडे सीरीज के दौरान भी टीम इंडिया के अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखना होगा. 

भारतीय बॉलिंग कोच का मानना है कि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने टी20 सीरीज में बढ़िया काम किया. (फोटो: IANS)

चेन्नई: टीम इंडिया रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ (India vs West Indies) तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने जा रही है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने कहा है कि बेशक भारत रविवार से विंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत कर रही हो लेकिन टीम के दिमाग में अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियां होंगी. 

काफी पहले से की जाती हैं विश्व कप की तैयारियां
भारत ने हाल ही में विंडीज को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया है. अब दोनों टीमें वनडे सीरीज खेलेंगी. अरुण ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "आप विश्व कप की तैयारियां काफी पहले से करते हो. आप अलग-अलग तरह के संयोजन परखना चाहते हो. आप अलग-अलग परिस्थतियों में खिलाड़ियों को परखना चाहते हो और तब आप समझते हो कि सर्वश्रेष्ठ क्या है."

यह भी पढ़ें: B'day Special: तेज गेंदबाज बनाना चाहता था, भारत का यह सबसे सफल चाइनामैन

किन बातों पर देना होगा ध्यान
खिलाड़ियों के सही उपयोग के बारे बात करते हुए भरत ने कहा, "जितने भी खिलाड़ी यहां हैं आप को अपना सोर्स मानते हो. आप उनका सबसे अच्छे तरीके से उपयोग करना चाहते हो, कि कौन किस नंबर पर बल्लेबाजी करेगा, कौन कब गेंदबाजी करेगा. इस तरह की चीजों को समझना विश्व कप के लिहाज से काफी जरूरी है."

बॉलर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया टी20 सीरीज में
पिछली सीरीज में ऐसी चर्चाएं थी कि भारतीय गेंदबाज टी-20 में रनों के लक्ष्य का बचाव नहीं कर पा रहे हैं. इस पर अरुण ने कहा कि गेंदबाजों ने अच्छा किया है. बीते दो-तीन मैच ऐसे रहे हैं जहां हमारी गेंदबाजी ने भी अच्छा किया है. इसलिए मैं इस बात को लेकर निश्चित हूं कि हमारे पास लक्ष्य बचाने की काबिलियत है लेकिन फिर भी आपको यह भी मानना होगा कि वेस्टइंडीज काफी प्रतिस्पर्धी टीम है."

शिवम दुबे ने किया है प्रभावित
भारतीय टीम इर समय ज्यादा से ज्यादा विकल्प इस्तमेल करने पर जोर दे रही है. हाल ही में शिवम दुबे को भी टीम ने मौका दिया था. अरुण का कहना है कि दुबे ने काफी प्रभावित किया है.
उन्होंने कहा, "वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि वह हर मैच के साथ आत्मविश्वास हासिल कर रहे हैं. वह हमारे लिए शानदार प्रतिभा साबित होंगे. जैसे ही वह आत्मविश्वास हासिल कर लेंगे वो अच्छे हरफनमौला खिलाड़ी होंगे."
(इनपुट आईएएनएस)

Trending news