IND vs WI: मुंबई में होगा ट्रॉफी का फैसला, विंडीज का अजेय रिकॉर्ड और ‘विराट ब्रिगेड’ पर दबाव
Advertisement
trendingNow1607796

IND vs WI: मुंबई में होगा ट्रॉफी का फैसला, विंडीज का अजेय रिकॉर्ड और ‘विराट ब्रिगेड’ पर दबाव

India vs West Indies: वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 मैच में भारत को 8 विकेट से हराया. अब वह बुधवार को तीसरे टी20 मैच में ऊंचे मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगा. 

IND vs WI: मुंबई में होगा ट्रॉफी का फैसला, विंडीज का अजेय रिकॉर्ड और ‘विराट ब्रिगेड’ पर दबाव

नई दिल्ली: मेजबान भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) की टी20 सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है. दोनों टीमें सीरीज के एक-एक मैच जीत चुकी हैं. अब तीसरा टी20 मैच खेला जाना है. यह मैच बुधवार (11 दिसंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबर होने के कारण तीसरे मैच (Mumbai T20) का आकर्षण बढ़ गया है. इस मैच का नतीजा तय करेगा कि सीरीज किस टीम के नाम रहेगी. 

मेजबान भारत (Team India) ने तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच जीता था. उसने विंडीज को इस मैच में आठ गेंद बाकी रहते हरा दिया था. जब दूसरा मैच हुआ तो वेस्टइंडीज (West Indies) ने इसे नौ गेंद बाकी रहते जीत लिया. यानी, सीरीज के नजरिए से देखें तो खेल बराबरी का नजर आता है. अगर बात मोंमेटम या लय की करें तो यह भारत से वेस्टइंडीज की ओर खिसक गया है. विराट कोहली की भारतीय टीम पर थोड़ा दबाव बन गया है. उस पर घरेलू सीरीज हारने का खतरा है. ऐसे में ‘विराट ब्रिगेड’ पर वापसी करने का दबाव रहेगा.

यह भी पढ़ें: Sports: ट्विटर पर छाई कोहली-धोनी की दोस्ती, सबसे ज्यादा रीट्वीट का बनाया रिकॉर्ड

भारतीय टीम की फॉर्म की बात करें तो ज्यादातर बल्लेबाज फॉर्म में हैं. कप्तान विराट कोहली, केएल राहुल, शिवम वेस्टइंडीज की बात करें तो उसके खिलाड़ी भी फॉर्म में नजर आए हैं. लेकिन गेंदबाज संघर्ष करते दिख रहे हैं. तीसरे मैच में भारतीय कप्तान की चिंता गेंदबाजी को लेकर ही रहेगी. संभव है वे इस मैच में मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करें. अगर वे ऐसा करते हैं तो भुवनेश्वर कुमार या दीपक चाहर को बाहर बैठना पड़ सकता है. 

 

वेस्टइंडीज की बात करें तो लेंडल सिमंस, निकोलस पूरन, एविन लुईस अच्छी फॉर्म में हैं. उसके स्पिनर खैरी पियरे ने भी प्रभावित किया है. वानखेड़े स्टेडियम का रिकॉर्ड भी  वेस्टइंडीज के पक्ष में है. उसने यहां दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं. जबकि, भारत को यहां खेले गए तीन मैचों में सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. जाहिर है, भारत इस रिकॉर्ड को नजरअंदाज कर अपना स्वाभाविक खेल खेलेगा. दूसरी ओर, विंडीज की कोशिश होगी कि वानखेड़े स्टेडियम में उसका अजेय रिकॉर्ड कायम रहे.

यह भी पढ़ें: IND vs WI: शिवम दुबे ने बताया, दबाव में किसकी सलाह काम आई और कैसे लगाए बड़े-बड़े छक्के 

इनमें से चुनी जाएंगी टीमें: भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार.

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, खैरी पियरे, निकोलस पूरन, दिनेश रामदीन, शेरफेन रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, केसरिक विलियम्स, हेडन वॉल्स जूनियर. 

Trending news