टीम इंडिया ने एंटिगा टेस्ट में वेस्टइंडीज को 318 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने गांगुली को पीछे छोड़ धोनी की बराबरी कर ली.
Trending Photos
एंटिगा: टीम इंडिया ने एंटिगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ (India vs West Indies) ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अपने पहले मैच में ही टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 318 रन से मात दी. यह टीम इंडिया की विदेश में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर कई रिकॉर्ड बनाए हैं इनमें सबसे खास टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के रिकॉर्ड हैं. अब विराट ने विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
रहाणे-बुमराह-ईशांत ने जिताया मैच
भारत ने मैन आफ द मैच और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (102) के शतक के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (7 रन पर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को मेजबान वेस्टइंडीज को 318 रनों से करारी मात देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली और अपने पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप मैच में 60 अंक हासिल कर लिए.
भारत के 419 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज ने लंच तक 15 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. लंच के बाद मेजबान टीम 85 रन और जोड़कर 100 रन पर ढेर हो गई और उसे 318 से करारी हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: एंटिगा में ईशांत शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी, 5 विकेट लेकर बनाए ये रिकॉर्ड
गांगुली का तोड़ा रिकॉर्ड
कोहली ने इसके साथ ही घर के बाहर बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. घर के बाहर बतौर कप्तान कोहली की यह 12वीं जीत है जबकि गांगुली ने घर के बाहर बतौर कप्तान 11 मैचों में जीत दर्ज की थी. गांगुली ने जहां 28 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी वहीं कोहली ने 26 मैचों में कारनामा किया है. भारत की टेस्ट क्रिकेट में यह चौथी सबसे बड़ी जीत है. वहीं, घर के बाहर उसकी यह सबसे बड़ी जीत है.
Most away wins for India captains
12 VIRAT KOHLI (26 Tests)
11 Sourav Ganguly (28)
06 MS Dhoni (30)
05 Rahul Dravid (17)#WIvIND #KingKohli pic.twitter.com/jpsr6bYr6L— V I P E R™ (@TheViper_OffI) August 26, 2019
कोहली ने साथ ही एक और उपलब्धि हासिल की. उन्होंने बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. धोनी और कोहली बतौर कप्तान अब तक 27-27 टेस्ट मैच जीत चुके हैं.हालांकि धोनी ने जहां 60 मैचों में बतौर कप्तान 27 मैच जीते थे, वहीं कोहली ने 47 मैचों में ही बतौर कप्तान 27 मैच जीते हैं.
(इनपुट आईएएनएस)