IND vs AUS: लड्डू, मठरी और भाकरवड़ी... गाबा में छाया भारतीय माहौल, त्योहार की तरह होगा मैच का आगाज
Advertisement
trendingNow12553938

IND vs AUS: लड्डू, मठरी और भाकरवड़ी... गाबा में छाया भारतीय माहौल, त्योहार की तरह होगा मैच का आगाज

India vs Australia 2nd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के आगाज में महज 3 दिन का समय बाकी है. भले ही एडिलेड में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन गाबा टेस्ट में फैन सपोर्ट गजब का मिलने वाला है. क्रिसमस की तैयारियों में डूबे ब्रिसबेन में भारतीय माहौल फैला नजर आया.

 

Gabba

IND vs AUS 2nd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के आगाज में महज 3 दिन का समय बाकी है. भले ही एडिलेड में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन गाबा टेस्ट में फैन सपोर्ट गजब का मिलने वाला है. क्रिसमस की तैयारियों में डूबे ब्रिसबेन में भारतीय माहौल फैला नजर आया. लाल रंग की सजावट, संगीत की महफिलें, केक की खुशबू, सैंटा की पोशाक में बच्चे गवाही दे रहे हैं कि क्रिसमस की तैयारियां यहां जोरों पर हैं. लेकिन यहां बसे भारतीयों के लिये गाबा पर उससे पहले 14 दिसंबर से शुरू हो रहा क्रिकेट टेस्ट भी किसी त्योहार से कम नहीं है.

3 साल पहले भारत की ऐतिहासिक जीत

3 साल पहले भारत को गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली जीत मिली. उस ऐतिहासिक जीत के बाद वहां रहने वाले भारतीय फैंस मुकाबल के लिए रोमांचित हैं. मैच के टिकट खरीदे जा चुके हैं और भारतीय रंग में रंगने के लिये संदूकों से नीली जर्सी बाहर आ चुकी है. तिरंगे मंगवाये जा चुके हैं और रोहित-कोहली- पंत के पोस्टरों का भी जुगाड़ हो चुका है. घरों में थेपले, मठरी, भाकरवड़ी और लड्डू भी बन रहे हैं जिनका लुत्फ स्टेडियम में उठाया जायेगा.

कैसा है फैंस का रिएक्शन?

 मराठी, गुजराती, पंजाबी, दक्षिण भारतीय सभी क्रिकेट के रंग में रंगे नजर आए हैं. पिछले बारह साल से ब्रिसबेन में रह रहे आईटी पेशेवर सचिन पंवार ने भाषा से कहा, 'हम अपने सभी भारतीय दोस्तों के साथ गाबा में मैच देखने जाएंगे. मेरे माता पिता भी महाराष्ट्र के कराड़ से आये हैं और वे भी साथ होंगे. भारतीय टीम तीन-चार साल में यहां आती है और हम यही एक मैच देखने जाते हैं तो यह हमारे लिये त्योहार से कम नहीं. मेरी मां ने खास तौर पर लड्डू, चकली और भाकरवड़ी बनाई है जिसका मजा हम मैच के साथ लेंगे.' इसके अलावा भी फैंस तरह-तरह के रिएक्शन देते नजर आए.

ये भी पढ़ें.. 8 छक्के.. 4 चौके, LSG के 7.5 करोड़ वसूल, टी20 में तबाही मचा रहा खूंखार बल्लेबाज

14 दिसंबर को शुरू होगा मैच

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से शुरू होगा. टीम इंडिया के लिए ये सीरीज अब करो या मरो के समान हो चुकी है. सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में बचे हुए 3 टेस्ट जीतने होंगे. 

Trending news