David Warner की रिकवरी को लेकर सस्पेंस बरकरार, कोच Justin Langer ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow1797167

David Warner की रिकवरी को लेकर सस्पेंस बरकरार, कोच Justin Langer ने कही ये बात

डेविड वॉर्नर 29 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में फील्डिंग के दौरान चोट के शिकार हो गए थे, वो अब सीमित ओवर की सीरीज के एक भी मुकाबले में शामिल नहीं होंगे.

डेविड वॉर्नर दूसरे वनडे में चोट को शिकार हो गए थे (फोटो- Twitter)

कैनबरा: डेविड वॉर्नर ग्रोइन की चोट की वजह से टीम इंडिया के खिलाफ कम से कम पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं और ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि पारी का आगाज करने का मौका उस बल्लेबाज को मिलेगा जो मेहमान टीम के खिलाफ प्रैक्टिस मैत में आस्ट्रेलिया ए की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करेगा.

  1. डेविड वॉर्नर का पहला टेस्ट खेलना संदिग्ध
  2. चोट से उबरने में लग सकते हैं 4 हफ्ते
  3. नए खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट गलियारे में टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर के ओपनिंग पार्टर को लेकर बहस हो रही है. इसमें कुछ ने जो बर्न्स का समर्थन किया जो पिछले कुछ समय से जूझ रहे हैं जबकि अन्य ने युवा विलियम पुकोवस्की को पारी का आगाज करने का मौका देने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- मुश्किल में रोहित शर्मा का करियर? BCCI ने विराट कोहली और रवि शास्त्री से की बात

वॉर्नर की चोट से हालांकि समीकरण बदल गए हैं और ऐसी स्थिति में बर्न्स और पुकोवस्की दोनों को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है. लैंगर ने कहा कि इससे उनके ऊपर से दबाव कुछ कम हो गया है. तीसरे वनडे से पहले लैंगर ने कहा, ‘इसमें हैरानी की कोई बात नहीं कि अब मैं थोड़ी राहत महसूस कर रहा हूं. हम कुछ मैच जीत चुके हैं और मुझे यह चिंता करने की जरूरत नहीं है कि टेस्ट टीम में किसे चुना जाएगा.’

आस्ट्रेलिया ए को 6 दिसंबर से भारत ए भिड़ना है जबकि यह टीम टेस्ट सीनियर से पहले सिडनी में 11 दिसंबर से भारत की सीनियर टीम से डे-नाइट प्रैक्टिस मैच खेलेगी. लैंगर ने कहा, ‘मैं कई बार कह चुका हूं कि सबसे मुश्किल काम टीमों का चयन है लेकिन कुछ दिन में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम मैदान पर उतरने वाली है और भारत ए के खिलाफ प्लेयर्स के पास अच्छा मौका है कि वे अपना दावा पेश करें.  इसके बाद एससीजी में गुलाबी गेंद से दूधिया रोशनी में भारत की टेस्ट टीम के खिलाफ आस्ट्रेलिया ए को एक और मैच खेलना है.’

लैंगर ने कहा, ‘हम देखेंगे कि उस मैच में कौन खेलेगा और निश्चित तौर पर खिलाड़ियों के पास अपना दावा पेश करने का मौका होगा.’ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट के साथ होगी. वॉर्नर की चोट पर लैंगर ने कहा, ‘उसकी ग्रोइन में चोट लगी है और उन्होंने मुझे बताया है कि इस चोट में काफी तकलीफ होती है. ऐसा लगता है कि किसी ने उसे बंदूक से गोली मार दी है. वो ड्रेसिंग रूम में भी काफी तकलीफ में थे.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे उसके पहले टेस्ट में खेलने की उम्मीद नहीं है लेकिन वो पेशेवर खिलाड़ी है जो तैयार होने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे.’ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में वॉर्नर की जगह डार्सी शॉर्ट (D'Arcy Short) को शामिल किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक वॉर्नर को जैसी चोट लगी है उस तरह की चोट से उबरने में तकरीबन हफ्ते का वक्त लगता है और ऐसे में वो टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों से बाहर हो सकते हैं.
(इनपुट-भाषा)

Trending news