IND vs BAN: मीरपुर टेस्ट से पहले 'डबल' झटका, दो अहम खिलाड़ियों को टीम से किया बाहर
Advertisement
trendingNow11491252

IND vs BAN: मीरपुर टेस्ट से पहले 'डबल' झटका, दो अहम खिलाड़ियों को टीम से किया बाहर

IND vs BAN 2nd Test : भारतीय टीम ने सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 188 रनों के अंतर से हरा दिया. चटगांव में टीम इंडिया ने केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने अंतिम दिन जीत दर्ज की. अब मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में 22 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.

india vs bangladesh 2nd test (instagram)

India vs Bangladesh 2nd Test : भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में 188 रनों से जीत दर्ज की. अब उसकी नजरें सीरीज में क्लीन स्वीप पर लगी हैं. टीम इंडिया के लिए इस सीरीज को जीतना बेहद जरूरी है क्योंकि इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) की उम्मीदें भी जिंदा रहेंगी. ढाका के मीरपुर में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से खेला जाएगा. इस बीच खबर है कि अगले टेस्ट मैच में बांग्लादेश का एक अहम पेसर नहीं खेलेगा.

चोट के कारण इबादत हुसैन बाहर

मेजबान टीम को पहले टेस्ट में मिली हार के बाद बड़ा झटका लगा. मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए बांग्लादेश ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. पेसर इबादत हुसैन चोटिल हैं और वह अगले मैच का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह बाएं हाथ के स्पिनर नसुम अहमद को टीम में शामिल किया गया है. इबादत चोटिल होने के कारण चटगांव टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. 

अनामुल और शोरिफुल भी टीम में नहीं 

अनामुल हक और शोरिफुल इस्लाम को दूसरे टेस्ट के लिए चुनी गई बांग्लादेशी टीम से बाहर कर दिया गया है. तमीम इकबाल भी ग्रोइन इंजरी के कारण टीम से बाहर हैं. वह पूरी तरह मैच फिट नहीं हो पाए हैं. तमीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे. नसुम को इस तरह टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है. उन्होंने अभी तक 4 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं लेकिन टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया है. वह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज का भी हिस्सा थे जिसे बांग्लादेश ने 2-1 से जीता. 

शाकिब पर संशय

नसुम अहमद बांग्लादेश को स्पिन गेंदबाजी में एक और विकल्प देंगे. टीम की कप्तानी संभाल रहे धुरंधर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी कंधे की चोट से जूझ रहे हैं. उनके दूसरे टेस्ट में खेलने पर संशय है. हालांकि उन्हें टीम में शामिल किया गया है. अगर वह सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हैं तो मुमकिन है कि गेंदबाजी ना करें. शाकिब ने पहले टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी की और दूसरी पारी में 84 रन बनाए. 

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, मोमिनुल हक, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन कुमार दास, नुरूल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, नसुम अहमद, महमूदुल हसन जॉय और रहमान रजा.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news