India vs England: पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को मैच जिताएगा ये 'पंच', इंग्लैंड टीम को करेगा तहस-नहस
Advertisement
trendingNow11233327

India vs England: पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को मैच जिताएगा ये 'पंच', इंग्लैंड टीम को करेगा तहस-नहस

India vs England: भारतीय टीम में कई मैच विनर्स प्लेयर्स शामिल हैं, जो टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जिता सकते हैं. ये प्लेयर चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं.

 

File Photo

India vs England: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से टेस्ट मैच खेलना है. इसके लिए टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में इंग्लैंड पहुंच चुकी है. पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम ने विदेशी धरती पर शानदार प्रदर्शन किया है. अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया नया इतिहास रचना चाहेगी. भारत के पास पांच प्लेयर्स ऐसे हैं, जो उन्हें टेस्ट मैच जिता सकते हैं. आइए जानते हैं, उनके बारे में. 

भारत के पास हैं ये खिलाड़ी 

पिछले 1 दशक में भारतीय गेंदबाजी बहुत ही ज्यादा मजबूत हुई है. गेंदबाजों के दम पर ही भारत ने विदेशों में जीत के झंडे गाड़े हैं. भारतीय टीम में इस समय जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर जैसे खतरनाक गेंदबाज शामिल हैं. इंग्लैंड की पिचें हमेशा से ही फास्ट बॉलर्स की मददगार होती हैं. इन पिचों पर भारतीय गेंदबाज कहर बरपाने के लिए तैयार हैं. 

बुमराह-शमी के पास है अनुभव 

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भारतीय टीम में इस समय सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. इन दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए 29 टेस्ट मैचों में 123 विकेट लिए हैं. वहीं, शमी ने 59 टेस्ट मैचों में 214 विकेट अपने नाम किए हैं. जहां बुमराह यॉर्कर किंग के नाम से फेमस हैं. वहीं, शमी अपनी सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इन दोनों के ऊपर विकेट लेने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. 

बने टीम इंडिया की अहम कड़ी 

मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020 में अपना टेस्ट डेब्यू किया. तभी से वह भारतीय टीम की गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बन गए हैं. सिराज लंबे स्पैल फेंकने में माहिर प्लेयर हैं. सिराज ने भारत के लिए 12 टेस्ट मैचों में 36 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, उमेश यादव भी ने विदेशी दौरों पर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया है. उमेश यादव ने 52 टेस्ट मैचों में 158 विकेट हासिल किए हैं. 

साउथ अफ्रीका में किया कमाल 

शार्दुल ठाकुर धाकड़ बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी में माहिर प्लेयर हैं. उनके पास वह कला है कि वो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकें. साउथ अफ्रीका के खिलाफ शार्दुल ने मैच में 7 विकेट लेकर बड़ा कारनामा किया था. जब भी कप्तान रोहित शर्मा को विकेट की आवश्यकता होती है. वह शार्दुल ठाकुर का नंबर घुमा देते हैं. शार्दुल ठाकुर ने 7 टेस्ट मैच में 26 विकेट लिए हैं. ये पांच गेंदबाज टीम इंडिया को मैच जिता सकते  हैं. 

Trending news