India vs New Zealand, 1st Test Day 2: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दोनों कीवी ओपनर्स क्रीज पर टिके रहे.
Trending Photos
कानपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत की पहली पारी खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर्स ने धमाल मचाते हुए शानदार अर्धशतक लगाए और स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया.
न्यूजीलैंड ने बेहद सधी हुई शुरुआत की, कीवी ओपनर्स ने शुक्रवार को धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 129 रन बना लिएय. टॉम लाथम (Tom Latham) 50 और विल यंग (Will Young) 75 रन बनाकर क्रीज पर टिके रहे. टीम इंडिया अभी भी 216 रन आगे है. अब भारतीय गेंदबाजों को तीसरे दिन जल्दी-जल्दी विकेट निकालना होगा.
Stumps on day two in Kanpur
The @BLACKCAPS end the day on the front foot after an excellent opening partnership. #WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/9OZPrsh0Tm pic.twitter.com/wrPaPeudgj
— ICC (@ICC) November 26, 2021
टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 345 रन का विशाल स्कोर बना दिया. श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 105 रन बनाए, इसके अलावा शुभमन गिल (52) और रवींद्र जडेजा (50) ने अर्धशतक ठोके. कीवी गेंदबाज टिम साउदी ने 5 विकेट लिए, काइल जेमीसन को 3 और एजाज पटेल को 2 विकेट हासिल हुए.
India are all out for 345
Can the @BLACKCAPS surpass this total in the first innings? #WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/9OZPrsh0Tm pic.twitter.com/ZwlnvlSbET
— ICC (@ICC) November 26, 2021
श्रेयस अय्यर ने ठोका पहला टेस्ट शतक
श्रेयस अय्यर ने धमाल मचाते हुए अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही करियर का पहला शतक जड़ दिया. अय्यर ने 105 रनों की शानदार पारी खेली. अय्यर ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया. श्रेयस अय्यर को इस मैच में कप्तान विराट कोहली की जगह शामिल किया गया था. विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच से आराम दिया गया है. वह अगले टेस्ट मैच में बतौर कप्तान टीम इंडिया से जुड़ेंगे. श्रेयस अय्यर को नंबर 5 पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया है. श्रेयस अय्यर ने अपनी इस पारी से अजिंक्य रहाणे के लिए खतरा पैदा कर दिया है, जो खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया से बाहर होने के करीब हैं.
एक समय टीम इंडिया के 145 रनों पर 4 विकेट गिर गए थे, लेकिन श्रेयस अय्यर ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 121 रनों की पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला है. रवींद्र जडेजा (50 रन) बनाकर टिम साउदी की गेंद पर आउट हो गए हैं.
ये भी पढ़े: कानपुर टेस्ट में घटिया अंपायरिंग पर भड़का ये दिग्गज, अंपायर बदलने की कर दी मांग
शुभमन गिल ने भी ठोका अर्धशतक
शुभमन गिल ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कानपुर टेस्ट के पहले दिन 52 रन ठोक दिए. शुभमन गिल की पारी आकर्षण का केंद्र रही. चेतेश्वर पुजारा (88 गेंदों पर 26 रन) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (63 गेंदों पर 35 रन) अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पाए, जबकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (28 गेंदों पर 13 रन) मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे.
जैमीसन ने किया नाक में दम
लंबे कद के तेज गेंदबाज जैमीसन ने फिर से भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाला. उन्होंने अग्रवाल को विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराने के बाद गिल और रहाणे को बोल्ड किया. अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इस बीच पुजारा की एकाग्रता भंग की.
जूझते दिखे न्यूजीलैंड के स्पिनर्स
पिच धीमी थी और उस पर गेंद नीचे रह रही थी, लेकिन उस पर अपेक्षित टर्न नहीं मिल रहा था जिससे न्यूजीलैंड के तीनों स्पिनरों अयाज पटेल, विलियम सोमरविले और रचिन रविंद्र को जूझना पड़ा. गिल और अय्यर दोनों ने स्पिनरों के सामने खुलकर बल्लेबाजी की. अय्यर शुरू में थोड़ा सा असहज दिखे लेकिन जल्द ही उन्होंने अपनी नेचुरल बल्लेबाजी शुरू कर दी और रन बटोरे.
भारत ने जीता था टॉस
टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड को पहले गेंदबाजी के लिए बुलाया. रहाणे ने कहा कि न्यूजीलैंड क्वालिटी टीम है और हम उन्हें हल्के में नहीं लेंगे. केन विलियमसन ने भी भारतीय चैंलेज को स्वीकार किया.
अजिंक्य रहाणे पर बड़ी जिम्मेदारी
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथ में है. 'किंग कोहली' को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में आराम दिया गया है, वो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में शामिल होंगे.
प्लेइंग इलेवन:
टीम इंडिया: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव.
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), काइल जेमीसन, रचिन रवींद्र, एजाज पटेल, टिम साउदी, विलियम सोमरविले.