India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा. सीरीज बराबर करने के लिए भारतीय टीम का तीसरा वनडे मैच जीतना बहुत ही जरूरी है.
Trending Photos
India vs New Zealand 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम के लिए जीत बहुत ही जरूरी है, क्योंकि भारतीय टीम को पहले वनडे मैच में 7 विकेट से करारी हार का मुंह देखना पड़ा था. वहीं, दूसरा वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. ऐसे में सीरीज बराबर करने के लिए भारत का हर हाल में जीतना जरूरी है. इसके लिए कप्तान शिखर धवन प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका दे सकते हैं, क्योंकि दूसरे वनडे मैच में संजू को मौका ना दिए जाने की वजह धवन की कप्तानी की आलोचना हो रही है. फैंस सोशल मीडिया पर बहुत ही नाराज नजर आए थे.
संजू सैमसन को मिल सकता है मौका
संजू सैमसन (Sanju Samson) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. सेलेक्टर्स ने उतने मौके नहीं दिए हैं, जितने ऋषभ पंत को दिए हैं. जब पंत रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. ऐसे में तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन की एंट्री हो सकती है. संजू विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद हैं, जो किसी भी विरोधी टीम को ध्वस्त कर सके. पहले वनडे मैच में संजू ने 38 गेंदों में 36 रन बनाए हैं.
IPL 2022 में दिखाया दम
संजू सैमसन ने IPL 2022 में बहुत ही शानदार खेल दिखाया. वह अपने दम पर राजस्थान रॉयल्स टीम को फाइनल में ले गए थे. उन्होंने आईपीएल 2022 के 17 मैचों में 458 रन बनाए हैं. वह पारी की शुरुआत में बहुत ही खतरनाक बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन फिर भी टीम मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दे रहा है.
बाइलेटरल सीरीज में किया शानदार प्रदर्शन
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाइलेटरल सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 11 वनडे मैचों में 330 रन बनाए हैं. वहीं, 16 टी20 मैचों में 296 रन जड़े हैं. उनकी क्लासिक बैटिंग के सभी दीवाने हैं. वह टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं