INDvsNZ: मैच से पहले गौतम गंभीर ने दी 'विराट सेना' को यह नसीहत
Advertisement

INDvsNZ: मैच से पहले गौतम गंभीर ने दी 'विराट सेना' को यह नसीहत

सीरीज का पहला मैच रविवार दोपहर 1.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. 

दोनों टीमों के बीच 22 अक्टूबर से वनडे सीरीज शुरू हो रही है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद विराट सेना अब न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में धूल चटाने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच 22 अक्टूबर से वनडे सीरीज शुरू हो रही है. सीरीज का पहला मैच रविवार दोपहर 1.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: INDvsNZ: 'कंगारुओं' के बाद 'कीवियों' को धूल चटाने के लिए टीम इंडिया का मास्टर प्लान

मैच से पहले बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को चेताया है कि न्यूजीलैंड को हल्के में लेना विराट सेना के लिए भारी पड़ सकता है. कंगारुओं को हराने के बाद कीवियों के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को जीत का प्रबल दावेदार समझा जा रहा है. ऐसे में टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड को ‘अंडर डॉग्स’ बताते हुए कहा है कि उन्हें हल्के में लेना टीम इंडिया के लिए बड़ी भूल साबित हो सकता है.

एक इंटरव्यू के दौरान गंभीर ने कहा कि ‘मेरा मानना है कि हमने ऑस्ट्रेलिया से कुछ ज्यादा ही उम्मीद कर रखी थी वहीं दूसरी तरफ हम कीवी टीम को हल्के में लेकर चल रहे हैं. ऐसे में ये हमारे लिए बड़ी गलती साबित हो सकती है.’

 

 

 

Trending news