IND vs PAK: भारत के आस-पास भी नहीं टिकती पाकिस्तानी टीम, एशिया कप में ऐसा रहा है दोनों का रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow11323322

IND vs PAK: भारत के आस-पास भी नहीं टिकती पाकिस्तानी टीम, एशिया कप में ऐसा रहा है दोनों का रिकॉर्ड

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी कि रविवार को खेला जाएगा. इस महामुकाबले में अब कुछ ही घंटों का समय बाकी है. एशिया कप में टीम इंडिया पाकिस्तान के ऊपर हमेशा ही हावी रही है.

फोटो (File)

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी कि रविवार को खेला जाएगा. इस महामुकाबले में अब कुछ ही घंटों का समय बाकि है. ये इस साल में अबतक का सबसे बड़ा मुकाबला माना जा रहा है. एशिया कप के बाद ये दोनों टी20 वर्ल्ड कप में भी भिड़ने वाली हैं. एशिया कप में टीम इंडिया पाकिस्तान के ऊपर हमेशा ही हावी रही है. आइए एक नजर डालते हैं इन दोनों टीमों के रिकॉर्ड्स पर. 

7 बार जीती है टीम इंडिया

एशिया कप में भले ही लोगों का ध्यान भारत और पाकिस्तान की टक्कर पर हो. लेकिन इस टूर्नामेंट के इतिहास में टीम इंडिया दुनियाभर की टीमों पर हमेशा भारी ही रही है. टीम इंडिया ने एशिया कप 7 बार जीता है. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम आती है जिसने 5 बार इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीती है. वहीं दो बार पाकिस्तान भी एशिया कप जीतने में कामयाब रहा है. इसके अलावा बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने आजतक एक भी एशिया कप ट्रॉफी नहीं जीती है. 

टी20 फॉर्मेट में भी भारत हावी

एशिया कप इस साल एक बार फिर टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा. इसके पीछे कारण ये है कि इस साल के आखिर में टी20 वर्ल्ड कप आयोजित किया जाएगा. इससे पहले 2016 में भी एक बार ऐसा किया जा चुका है. उस एशिया कप में भी टीम इंडिया पाकिस्तान से टकराई थी. उस वक्त टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी. उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने जीता था. विराट ने इस मैच में 49 रनों की पारी खेली थी. 

ऐसा रहा है एशिया कप का रिकॉर्ड

एशिया कप के रिकॉर्ड की बात भी की जाए तो भारत पाकिस्तान से काफी आगे रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में अभी तक 14 मैच खेले गए हैं. इसमें से 8 मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है, वहीं 5 मुकाबले पाकिस्तान ने जीते हैं. जबकि दोनों ही टीमों के बीच एक मैच ऐसा भी रहा है जिसका नतीजा नहीं निकल सका. 
  

Trending news