जल्द होगा India vs Pakistan इंटरनेशनल मैच, इस वेन्यू पर टकराएंगे दोनों देशों के प्लेयर्स
Advertisement
trendingNow11022372

जल्द होगा India vs Pakistan इंटरनेशनल मैच, इस वेन्यू पर टकराएंगे दोनों देशों के प्लेयर्स

भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) में एक इंटरनेशल कबड्डी मैच (International Kabaddi Match) खेलने के लिए राजी हो गए हैं.

जल्द होगा India vs Pakistan इंटरनेशनल मैच, इस वेन्यू पर टकराएंगे दोनों देशों के प्लेयर्स

नई दिल्ली: अगले साल 4 देशों के इंटरनेशल कबड्डी टूर्नामेंट (International Kabaddi Tournament) से पहले करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor)में मार्च 2022 में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. 

  1. भारत और पाकिस्तान की टक्कर
  2. मार्च 2022 में होगा कबड्डी मैच
  3. करतारपुर कॉरिडोर में मुकाबला

कबड्डी मैच के लिए दोनों देश राजी 

इस बारे में पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन (PKF) के सचिव राणा मोहम्मद सरवर (Rana Mohammad Sarwar) ने शनिवार को जानकारी दी है. उन्होंने कहा, 'दोनों देश मार्च में करतारपुर कॉरिडोर में एक अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलने के लिए तैयार हैं.
 

fallback

करतारपुर कॉरिडोर में रचेगा इतिहास 

मोहम्मद सरवर (Mohammad Sarwar) ने कहा, 'हम इतिहास बनते देखने को तैयार है, क्योंकि पाकिस्तान और भारत ने करतारपुर कॉरिडोर में एक इंटरनेशल मैच खेलने के लिए राजी हुए हैं. दोनों महासंघ इस बात पर सहमत हुए हैं कि टीमें अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए सीमा पार आएंगे. मैच के बाद दोनों टीमें अपने-अपने देश वापस लौट जाएंगे.'
 

fallback

इंटरनेशल मैच को लेकर बातचीत जारी

मैच के बारे में ज्यादा पूछे जाने पर मोहम्मद सरवर ने कहा कि इसे आखिरी रूप देने के लिए बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि मार्च के आखिर में इंटरनेशनल मैच का आयोजन किया जाएगा. चूंकि हमें अप्रैल में लाहौर में चार देशों के अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है, इसलिए हम ये मैच कुछ हफ्ते पहले मार्च में करना चाहते हैं.'

 

Trending news