IND vs PAK: छोटी दिवाली पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पीटकर किया बड़ा धमाका, देशभर में जले जीत के दीये
Advertisement
trendingNow11408132

IND vs PAK: छोटी दिवाली पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पीटकर किया बड़ा धमाका, देशभर में जले जीत के दीये

IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के महामुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से पीटकर सभी देशवासियों को छोटी दिवाली पर जीत का शानदार तोहफा दिया है. देशभर में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर दीये जल रहे हैं.

Virat Kohli

IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के महामुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से पीटकर सभी देशवासियों को छोटी दिवाली पर जीत का शानदार तोहफा दिया है. देशभर में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर दीये जल रहे हैं. भारतीय गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम को 8 विकेट पर 159 रनों पर रोक दिया था. इस तरह टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 160 रनों का टारगेट था.  जवाब में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम इंडिया के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए. विराट कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. विराट कोहली की पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों में 40 रन बनाए. 

पाकिस्तान ने 8 विकेट पर बनाए थे 159 रन 

अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट पर 159 रनों पर रोक दिया था. अर्शदीप ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने पहले दो ओवर में ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (0) और मोहम्मद रिजवान (4) को आउट करके भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद एशिया कप में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले पांड्या ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए. पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 51 रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों के सामने बिल्कुल सहज दिखे. स्पिनर आर अश्विन और अक्षर पटेल जूझते नजर आये लिहाजा छठे गेंदबाज पांड्या ने चार ओवर डाले. शान मसूद ने 42 गेंद में 52 रन बनाए, लेकिन वह सहज नहीं दिखे.

तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिल रही थी

इससे 364 दिन पहले बाबर और रिजवान ने भारतीय गेंदबाजी को धता बताते हुए टी20 मैच में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दिलाई थी. पिछले कुछ दिन से बारिश के कारण एमसीजी की पिच कवर के भीतर थी और इसमें अभी भी नमी है और ऐसे में तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिल रही है. भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप ने इसका पूरा फायदा उठाया. दोनों ने 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की.

भुवनेश्वर ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को हाथ नहीं खोलने दिए

पहले ओवर में भुवनेश्वर ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को हाथ नहीं खोलने दिए. वहीं अर्शदीप ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बाबर को LBW आउट किया. रिजवान भी चार रन बनाकर अर्शदीप की शॉर्ट गेंद का शिकार हुए जिनका कैच फाइन लेग सीमा के पास भुवनेश्वर ने लपका. फखर जमां के प्लेइंग इलेवन में नहीं होने के कारण मसूद का काम पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाना था. उन्होंने इफ्तिखार को आक्रामक खेल दिखाने की छूट दी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी को गेंद सौंपी जबकि स्पिनर अश्विन नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिये आए.

शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान को 150 रन के पार पहुंचाया

इफ्तिखार ने पांच गेंद के भीतर चार छक्के जड़े लेकिन शमी ने दूसरे स्पैल में उन्हें LBW आउट करके तीसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी तोड़ी. पांड्या ने शादाब खान, हैदर अली और मोहम्मद नवाज को पवेलियन भेजा. शाहीन शाह अफरीदी ने कुछ उम्दा शॉट खेलकर पाकिस्तान को 150 रन के पार पहुंचाया.

Trending news