IND vs SA Test: टी20 और वनडे के बाद भारतीय टीम अब साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाना है. टीम इंडिया ने इससे पहले 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली. टी20 1-1 से बराबरी पर रही जबकि वनडे सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की.
Trending Photos
India vs South Africa 1st Test Live : भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर यानी मंगलवार से खेलेगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाना है. टीम इंडिया ने इससे पहले 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली. टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही जबकि वनडे में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे.
रोहित और विराट की वापसी
धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे विश्व कप के बाद टीम में वापसी करेंगे. वह टेस्ट टीम की कप्तानी संभालेंगे. उनके अलावा विराट कोहली की भी मैदान पर वापसी होगी. रोहित और विराट के अलावा पेसर जसप्रीत बुमराह भी वनडे विश्व कप के बाद मैदान पर उतरेंगे.
वनडे और टी20 में अलग कप्तान
भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नेतृत्व में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली. सीरीज में एक मैच भारत ने जबकि एक मैच साउथ अफ्रीका ने जीता. एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया जिससे सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही. फिर वनडे सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम का नेतृत्व किया और 2-1 से जीत दिलाई.
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर कितने मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी?
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट कब से खेला जाएगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर मंगलवार से शुरू होगा.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच टीवी पर लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर कहां देखें?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) ऐप पर देख सकते हैं.