BCCI को वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान करना था, लेकिन रोहित शर्मा के कारण टीम सेलेक्शन रुका हुआ है. दरअसल, रोहित शर्मा का चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल है. खबर है कि रोहित शर्मा वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं. रोहित शर्मा बतौर फुलटाइम वनडे कप्तान पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलने वाले थे, लेकिन अब यह मुश्किल लग रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया फिलहाल साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. टेस्ट सीरीज के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19, 21 और 23 जनवरी को तीन वनडे मैच भी खेलने हैं. BCCI को वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान करना था, लेकिन रोहित शर्मा के कारण टीम सेलेक्शन रुका हुआ है. दरअसल, रोहित शर्मा का चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल है. खबर है कि रोहित शर्मा वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं. रोहित शर्मा बतौर फुलटाइम वनडे कप्तान पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलने वाले थे, लेकिन अब यह मुश्किल लग रहा है.
टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर
साउथ अफ्रीका दौरे से पहले ही रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था और इस समय वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं. स्पोर्ट्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित अब तक फिट नहीं हुए हैं और इसलिए साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान में देरी हो रही है. सेलेक्शन कमेटी आखिरी वक्त तक व्हाइट बॉल टीम के कप्तान का फिट होने का इंतजार कर रही है.
रोहित शर्मा को लेकर आया ये बड़ा अपडेट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए 30 या 31 दिसंबर को भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है और तब तक अगर रोहित फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह केएल राहुल को वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया जाएगा. इसका मतबल है कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली ओपनर राहुल की कप्तानी में वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे. राहुल इस समय टेस्ट टीम के उपकप्तान भी हैं.
कप्तानी को लेकर हुआ था विवाद
हाल ही में चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह पर भारत के वनडे टीम का कप्तान बनाने का फैसला लिया था. टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने पर विवाद भी हुआ. साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले कोहली ने बयान देकर विवाद को हवा भी दे दी थी. अब रोहित की गैरमौजूदगी में वह टीम की कमान तो नहीं संभालेंगे ऐसे में राहुल ही सबसे बेहतर विकल्प है. राहुल आईपीएल में पंजाब किंग्स की कमान संभाल चुके हैं.
कब तक ठीक होंगे रोहित शर्मा?
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रोहित का वनडे सीरीज तक फिट होना मुश्किल है क्योंकि उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है. इस चोट को ठीक होने में 4 से 6 हफ्ते तो लगते ही हैं. अब देखना ये है कि रोहित शर्मा कबतक फिट होते हैं. दरअसल, साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले चयनकर्ताओं ने विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटा दिया था. विराट ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी20 कप्तानी छोड़ दी थी और इसके बाद उन्हें वनडे कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा. इससे पहले, ऐसी खबरें आई थी कि रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा से पहले अपना पहला फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम से जुड़ सकते हैं. रोहित एनसीए में हैं, जहां वह चोट से रिकवर हो रहे हैं. रोहित के अलावा रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी एनसीए में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं.