INDvsWI 2nd T20: भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मुकाबला आज, जानिए कब और कहां देखें मैच
Advertisement
trendingNow1558760

INDvsWI 2nd T20: भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मुकाबला आज, जानिए कब और कहां देखें मैच

भारतीय टीम दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है. (फोटो: IANS)

नई दिल्ली:हले टी-20 मैच में चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को लॉडरहिल (फ्लोरिडा) के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है. शनिवार को दोनों टीमों के बीच यहां सीरीज का पहला टी-20 मैच हुआ था. भारतीय टीम अगर दूसरा मुकाबला जीत लेती है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ विदेश में आठ साल बाद सीरीज जीतने का गौरव हासिल करेगी. पिछली बार भारत ने 2011 में वेस्टइंडीज में 1-0 से सीरीज जीता था. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 12 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से भारतीय टीम ने छह में जीत दर्ज की है जबकि वेस्टइंडीज को पांच मैचों में जीत मिली है. एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकला. इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं मैच से जुड़ी कुछ जरूरी बातें...

Q: वेस्टइंडीज बनाम भारत का दूसरा टी20 मैच कब है?
A: वेस्टइंडीज बनाम भारत का दूसरा टी20 आई मैच 4 अगस्त, 2019 (रविवार) को खेला जाएगा.

Q: वेस्टइंडीज बनाम भारत का दूसरा टी20 मुकाबला कहां खेला जाएगा?
A: वेस्ट इंडीज बनाम भारत का दूसरा टी20 मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क ((Central Broward Regional Park Stadium)) स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- नवदीप सैनी के धमाकेदार डेब्यू से गौतम गंभीर गदगद, बिशन बेदी और चेतन चौहान पर निकाली भड़ास

Q: वेस्टइंडीज बनाम भारत दूसरा टी20 मैच किस समय शुरू होगा?
A: वेस्टइंडीज बनाम भारत का दूसरा टी20 मैच 8:00 PM (भारतीय समयानुसार) से शुरू होगा. भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे पर टॉस होगा.

Q: कौन-से टीवी चैनल वेस्टइंडीज बनाम भारत का दूसरा टी20 मैच प्रसारित करेंगे?
A: वेस्टइंडीज बनाम भारत टी20 मैच का प्रसारण सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

Q: मैं वेस्टइंडीज बनाम भारत टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकता हूं?
A: वेस्टइंडीज बनाम भारत टी20 मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV पर उपलब्ध होगी. आप zeenews.india.com पर लाइव अपडेट भी पढ़ सकते हैं.

टीमें (संभावित):

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रूणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.

वेस्टइंडीज: जॉन कैम्पबेल, इविन लेविस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, केरन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कोटरेल, ओशेन थॉमस, एंथनी ब्राम्बले, जेसन मोहम्मद, खारे पियरे.

Trending news