IND vs WI: टीम इंडिया में अचानक हुई इस घातक प्लेयर की एंट्री, वेस्टइंडीज का 3-0 से होगा सफाया!
Advertisement
trendingNow11093825

IND vs WI: टीम इंडिया में अचानक हुई इस घातक प्लेयर की एंट्री, वेस्टइंडीज का 3-0 से होगा सफाया!

तीसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया में अचानक एक घातक प्लेयर की एंट्री हुई है. तीसरे वनडे को भी अगर भारत जीत लेता है, तो वह वेस्टइंडीज का वनडे सीरीज में 3-0 से सफाया कर देगा. 

Team India

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला कल यानी 11 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. पहले दो वनडे जीतकर भारत सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाए हुए हैं. तीसरे वनडे को भी अगर भारत जीत लेता है, तो वह वेस्टइंडीज का वनडे सीरीज में 3-0 से सफाया कर देगा. तीसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया में अचानक एक घातक प्लेयर की एंट्री हुई है.  

  1. टीम इंडिया में अचानक हुई इस घातक प्लेयर की एंट्री
  2. टीम कॉम्बिनेशन में किया जा सकता है बदलाव 
  3. मिडिल ऑर्डर में होंगे ये बल्लेबाज 

टीम इंडिया में अचानक हुई इस घातक प्लेयर की एंट्री

तीसरे वनडे मैच से पहले शिखर धवन टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन का मैदान पर उतरना तय है. ये दोनों बल्लेबाज भारत के लिए तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग करेंगे. तीसरे वनडे में भारत की नजरें ‘क्लीन स्वीप’ पर होंगी जबकि शिखर धवन की वापसी को बल्लेबाजी को और मजबूती मिली है.

टीम कॉम्बिनेशन में किया जा सकता है बदलाव 

शिखर धवन समेत 4 खिलाड़ी वनडे सीरीज शुरू होने से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब धवन के लौटने के बाद टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव किया जा सकता है. उनकी गैर मौजूदगी में पहले मैच में ईशान किशन ने और दूसरे में ऋषभ पंत ने पारी का आगाज किया था. दूसरे मैच में 44 रनों से मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि धवन आखिरी मैच खेलेंगे. रोहित शर्मा ने कहा था,‘शिखर अगला मैच खेलेगा. बात हमेशा नतीजे की नहीं होती. उसे मैदान पर समय बिताने की जरूरत है.’

मिडिल ऑर्डर में होंगे ये बल्लेबाज 

इसके मायने है कि उपकप्तान केएल राहुल फिर मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करेंगे. दूसरे मैच में 9 विकेट पर 237 रन ही बना सकी भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने पर बड़ा स्कोर बनाना होगा. रोहित पिछले मैच में नहीं चल सके लेकिन वह और धवन लय में होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं. पंत और सूर्यकुमार यादव मध्यक्रम में उतरेंगे. सूर्यकुमार ने पिछले मैच में 64 रन बनाकर अपनी जगह सुरक्षित रखी है. धवन के लिए हरफनमौला दीपक हुड्डा को जगह बनानी होगी.

नए खिलाड़ियों को मौका

यह देखना होगा कि चयन के लिए उपलब्ध श्रेयस अय्यर प्लेइंग इलेवन में होते हैं या नहीं. अब सीरीज जीतने के बाद टीम प्रबंधन कुछ बदलाव करके नए खिलाड़ियों को मौका दे सकता है. बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव चोट से उबरने के बाद वापसी को बेताब हैं. उन्हें या लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को उतारा जा सकता है. ऐसा होने पर युजवेंद्र चहल या वॉशिंगटन सुंदर बाहर हो सकते हैं. इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान भी मौका मिलने के इंतजार में है.

Trending news