IND vs ZIM : यंगस्टर्स के हाथों में बड़ी जिम्मेदारी, क्या जिम्बाब्वे को पहले मैच में हराकर इतिहास रचेगी टीम इंडिया?
Advertisement
trendingNow12321258

IND vs ZIM : यंगस्टर्स के हाथों में बड़ी जिम्मेदारी, क्या जिम्बाब्वे को पहले मैच में हराकर इतिहास रचेगी टीम इंडिया?

एक तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया भारत लौट चुकी है और जीत का जश्न मना रही है. वहीं, दूसरी तरफ शुभमन गिल की कप्तानी में यंगस्टर्स वाली भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां उसे 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसकी शुरुआत 6 जुलाई से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होने वाले पहले मैच के साथ होगी.

IND vs ZIM : यंगस्टर्स के हाथों में बड़ी जिम्मेदारी, क्या जिम्बाब्वे को पहले मैच में हराकर इतिहास रचेगी टीम इंडिया?

IND vs ZIM 1st T20I : एक तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया भारत लौट चुकी है और जीत का जश्न मना रही है. वहीं, दूसरी तरफ शुभमन गिल की कप्तानी में यंगस्टर्स वाली भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां उसे 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसकी शुरुआत 6 जुलाई से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होने वाले पहले मैच के साथ होगी. इस टीम पर भारत को सीरीज जिताने की बड़ी जिम्मेदारी है. पहले मैच में अगर भारत जिम्बाब्वे को हरा देता है तो टीम इंडिया इतिहास रच देगी.

इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया

भारत अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मैच जीत जाता है तो ये टीम दुनिया में लगातार सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी. भारतीय टीम अब तक 12 टी20 इंटरनेशनल मैच लगातार जीत चुकी है. जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में जीत टीम की लगातार 13वीं जीत होगी. लगातार सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड भी भारत के ही नाम है. उसने नवंबर 2021 से फरवरी 2022 तक लगातार 12 मैच जीत थे. फिलहाल टीम इंडिया ने इसकी बराबरी की हुई है.

2023 से अजेय है भारत

टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया 2023 से अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. टीम को अब तक 12 मैचों में जीत मिली है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और बिना कोई मैच गंवाए ट्रॉफी जीती. उसने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका जैसी खूंखार टीमों की टूर्नामेंट में मात दी. इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया.

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा.

Trending news