IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ Rohit Sharma चलेंगे ये तगड़ी चाल, इस प्लेयर की करवाएंगे अचानक एंट्री?
Advertisement
trendingNow11424215

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ Rohit Sharma चलेंगे ये तगड़ी चाल, इस प्लेयर की करवाएंगे अचानक एंट्री?

India vs Zimbabwe: भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 नवंबर को मुकाबला खेलना है. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में एक स्टार खिलाड़ी की एंट्री करवा सकते हैं. 

Twitter

India vs Zimbabwe ICC T20 World Cup 2022: भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के चार मुकाबलों में से तीन में जीत हासिल की है. अब टीम इंडिया 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेलेगी. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक स्टार प्लेयर की एंट्री करवा सकते हैं. इस खिलाड़ी को अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में. 

इस प्लेयर को मिल सकता है मौका 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेंच स्ट्रेंथ आजमाने के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं. चहल को रविचंद्रन अश्विन की जगह मौका मिल सकता है. अश्विन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के चार मैचों में सिर्फ 3 विकेट ही हासिल किए हैं. 

शानदार फॉर्म में है ये खिलाड़ी 

IPL 2022 के बाद से ही युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल 2022 में उन्होंने सबसे ज्यादा 27 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टूर पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. टी20 क्रिकेट में उनके चार ओवर हार और जीत का अंतर तय करते हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी बल्लेबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 

स्पिन गेंदबाजी के बड़े महारथी 

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) स्पिन के बड़े महारथी हैं. वह गुगली गेंदों पर बहुत ही जल्दी विकेट चटका देते हैं और अपना ओवर बहुत ही पूरा कर लेते हैं. विकेट हासिल करने के साथ ही वह काफी किफायती होते हैं. बल्लेबाज उनके खुलकर स्ट्रोक नहीं खेल पाते हैं उनके स्पिन के जादू से बच पाना आसान नहीं है. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए 69 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.12 की इकॉनमी से 85 विकेट हासिल किए हैं.  

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news