Fastest Triple Century: रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने ऐतिहासिक पारी खेल डाली. उन्होंने पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट की सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी जड़ी. वह यहीं तक नहीं रुके, इसके उन्होंने अपने नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया.
Trending Photos
Most Sixes in an innings in first class match: हैदराबाद के प्रतिभाशाली ओपनर बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज तिहरा शतक के बाद एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. तन्मय ने केवल 147 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया था. अगल दिन बल्लेबाजी करते हुए वह 366 रन पर आउट हो गए. इसके साथ ही फर्स्ट क्लास मैच में ब्रायन लारा के 501* के स्कोर को तोड़ने में असफल रहे. हालांकि, उन्होंने फर्स्ट क्लास मैच की एक पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया
एक पारी में जड़े सबसे ज्यादा छक्के
तन्मय ने इस मैच की अपनी 366 रनों की पारी के दौरान 26 छक्के लगाए जो किसी भी बल्लेबाजी द्वारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक हैं. फर्स्ट क्लास मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इससे पहले न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो के नाम था, जिन्होंने एक मैच में 23 छक्के लगाए थे. तन्मय शुक्रवार 26 जनवरी को 160 गेंदों पर 33 चौकों और 21 छक्कों की मदद से 323 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने शनिवार को अपनी पारी फिर से शुरू की और 366 पर आउट होने से पहले 5 और छक्के लगाए और सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद जाहिर की खुशी
तन्मय ने इस पारी के बाद कहा, 'मैं अच्छा और आभारी महसूस कर रहा हूं. 150 रन पूरे करने के बाद मैंने हिट करना शुरू कर दिया और किस्मत मेरे पक्ष में थी. मुझे हमेशा बल्ले के बीच में गेंद मिलती रही और बड़ा शॉट लग जाता था. मैं बस बल्लेबाजी करता रहा और मारता रहा. वर्ल्ड रिकॉर्ड पर हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने कहा, 'वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. इसके लिए कुछ भी योजना नहीं बनाई गई थी. ऐसी कोई योजना नहीं थी कि मैं यह करूंगा या वह करूंगा. यह बस हो गया.'
हैदराबाद ने जीता मैच
तन्मय की 366 रन और कप्तान राहुल सिंह की 185 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हैदराबाद ने 4 विकेट खोकर 615 रन का बड़ा स्कोर पहली पारी में खड़ा किया. अरुणाल प्रदेश की पहली पारी में 172 रन पर सिमट गई थी, जिससे हैदराबाद को बड़ी बढ़त मिली. दूसरी पारी में अरुणाचल टीम 256 रन पर ऑलआउट हो गई, जिससे हैदराबाद ने मैच पारी और 187 रन से अपने नाम कर लिया.