India vs West Indies T20 Match: भारत को दूसरे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद भी टीम इंडिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. भारत का एक स्टार खिलाड़ी तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गया है.
Trending Photos
India vs West Indies T20 Match: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया को 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. इसी के साथ विंडीज टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. हार के बाद भी टीम इंडिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, तीसरे टी20 मैच में भारत का एक स्टार खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.
बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी
पहले मैच में भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ उतरी थी. वहीं, दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने रवि बिश्नोई की जगह आवेश खान को मौका दिया. बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया कि स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल की वजह से तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं. भारतीय टीम के लिए ये किसी झटके से कम नहीं है. हर्षल पटेल (Harshal Patel) चोट की वजह से पहले और दूसरे टी20 मैच में नहीं खेल पाएं हैं.
Team News Harshal Patel has a rib injury and is unavailable for selection for the 2nd and 3rHe is being monitored by the BCCI medical team.#WIvIND
— BCCI (@BCCI) August 1, 2022
बढ़ सकती है टीम इंडिया की टेंशन
वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेना है. हर्षल पटेल की चोट भारतीय टीम की चिताएं बढ़ा सकती है. हर्षल (Harshal Patel) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकें. पिछले कुछ समय से वह टीम इंडिया की गेंदबाजी आक्रामण की रीढ़ बन गए थे. हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने भारत के लिए 17 टी20 मैचों में 25 विकेट हासिल किए हैं.
सीरीज हुई बराबर
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के लिए कई प्लेयर्स ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. इन खिलाड़ियों की वजह से ही भारत को हार का सामना करना पड़ा. कप्तान रोहित शर्मा अपना खाता तक नहीं खोल पाए. वहीं, श्रेयस अय्यर सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हो गए. भारत की हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. उनके अलावा कोई बल्लेबाज विकेट पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर