INDvsAUS: एडिलेड के बाद अब पर्थ की तेज पिच पर होगी जंग, जानिए कब-कहां कैसे देखें मैच
Advertisement

INDvsAUS: एडिलेड के बाद अब पर्थ की तेज पिच पर होगी जंग, जानिए कब-कहां कैसे देखें मैच

टीम इंडिया ने एडिलेड में जीत के बाद पर्थ टेस्ट की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

टीम इंडिया के लिए अब पर्थ में कड़ा इम्तिहान होने की उम्मीद है.  (फोटो: Reuters)

एडिलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हराकर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 323 का लक्ष्य दिया था जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम हासिल नहीं कर सकी और पूरी टीम 291 रन बनाकर आउट हो गई. जिससे टीम इंडिया को केवल 31 रनों की नजदीकी जीत मिली. अब दोनों टीमें पर्थ में मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. 

  1. भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टेस्ट पर्थ में
  2. इस बार वाका स्टेडियम में नहीं होगा मैच
  3. पिछले साल ही शुरू हुए मैदान पर होगा मैच

एडिलेड टेस्ट में जीत के बाद पहली बार है जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में कभी किसी टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट जीता है. टीम इंडिया इस जीत से काफी उत्साहित है. वहीं विराट कोहली इस बात से बखूबी वाकिफ हैं टीम को आगे और कड़ा मुकाबला मिलेगा. पिच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के लिए मुफीद है ऐसे में टीम इंडिय़ा के तेज गेंदबाजों के पास मौका और चुनौती दोनों होगी वे ऑस्ट्रेलिया पर हावी हो सकें. 

2008 में जीती थी टीम इंडिया यहां
पर्थ में टीम इंडिया अब तक चार टेस्ट मैच जीते हैं जिसमें से उसने जनवरी 2008 में अनिल कुंबले की कप्तानी में यहां मैच जीता था. इस मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 330 रन बनाए. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में केवल 212 रनों पर सिमट गई थी टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 413 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 340 रनों पर सिमट गई थी और टीम इंडिया ने यह मैच 72 रनों से जीत लिया था. 

वाका मैदान नहीं नए मैदान पर होगा मैच
उल्लेखनीय है कि पर्थ में इस बार टीम इंडिया का मैच वाका मैदान पर नहीं हो रहा है जहां अब तक पर्थ में मैच हुए हैं. इस बार पर्थ में नए मैदान पर मैच होगा जिसे ऑपटस के नाम से भी जाना जाता है. इतना तय है कि इस मैदान पिच में कोई बहुत ज्यादा फर्क नहीं होगा. और पिच वाका की मशहूर तेज पिचों के जैसी भी हो तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए. पिच कैसी भी दोनों ही टीमों के लिए समान ही होगी और देखना होगा कि विराट की टीम एडिलेड के आत्मविश्वास का पर्थ में कैसा उपयोग करती है. 

कब कहां कैसे देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच:

- पर्थ के पर्थ स्टेडियम में शुक्रवार (14 दिसंबर से) को शुरू होगा. 
-  मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से लाइव देखा जा सकता है.
- इस सीरीज को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. लाइव मैच सोनी सिक्स (English) और सोनी टेन 3 (Hindi) पर देखा जा सकता है.
- मैच का ऑनलाइन प्रसारण सोनी लिव पर देखा जा सकता है.

पर्थ में टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया से तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा इतना तय है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने फॉर्म को वापल लाने के लिए बेकरार हैं तो ऑस्ट्रेलिया टीम चेतेश्वर पुजारा को तोड़ पर्थ में निकालने की पुरजोर कोशिश करेगी. 

Trending news