Inzamam ul Haq ने बताया Sachin Tendulkar ने कब खेली अपने करियर की बेस्ट पारी
Advertisement

Inzamam ul Haq ने बताया Sachin Tendulkar ने कब खेली अपने करियर की बेस्ट पारी

दिग्गज क्रिकेटर इंजमाम उल हक का मानना है कि सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली थी और भारत की जीत में अहम रोल अदा किया था.

सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) को लगता है कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) द्वारा वर्ल्ड कप 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 98 रनों की पारी महान बल्लेबाज के करियर की बेस्ट पारियों में से एक है. सचिन ने दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में एक मार्च 2003 को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में 98 रन बनाए थे. पाकिस्तान ने भारत को 274 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने हासिल कर लिया था.

  1. सचिन तेंदुलकर के मुरीद हैं इंजमाम उल हक
  2. सचिन ने WC 2003 में खेली थी शानदार पारी
  3. पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था 98 रन

यह भी पढ़ें- AUS के इस दिग्गज ने बताया कि Virat Kohli की कमी Team India पर कैसा असर डालेगी

इंजमाम ने भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो 'डीआरएस विद एश' में कहा, 'मैंने सचिन को काफी खेलते हुए देखा है, लेकिन उन्होंने जिस तरह से उस मैच में बल्लेबाजी की मैंने वो पहले कभी नहीं देखी. उन हालात में उन्होंने जिस तरह से हमारे गेंदबाजों का सामना किया वो बेहतरीन था. मुझे लगता है कि शोएब अख्तर की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 98 रन बनाए थे.'

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वो सचिन की बेस्ट पारियों में से एक थी. उन्होंने जो दबाव था उसे हटा दिया था. उन्होंने हमारे टॉप लेवल की फास्ट बॉलिंग अटैक के सामने बेहतरीन पारी खेली थी. उन्होंने जिस तरह से वो बाउंड्रीज मारी थीं उसने आने वाले बल्लेबाजों पर से दबाव हटा दिया था. अगर कोई सचिन से पूछेगा तो निश्चित तौर पर वो उस पारी को पसंदीदा बताएंगे.'

इंजमाम ने कहा कि 273 रन बनाने के बाद पाकिस्तान को जीत का भरोसा था क्योंकि उनके पास वसीम अकरम, वकार यूनिस और अख्तर जैसे गेंदबाज थे. उन्होंने कहा, 'हमारी बॉलिंग अटैक में अकरम, यूनिस, अख्तर थे और जिस तरह के हालात थे वो तेज गेंदबाजों के मुफीद थे. मैच सेंचुरियन में खेला गया था इसलिए हमें लगा था कि हमने अच्छा स्कोर बनाया है.'
(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news