IPL-12: धोनी के ‘बुजुर्ग-11’ से टकराएगी अय्यर की ‘यूथ ब्रिगेड’, पंत-पृथ्वी पर रहेगी नजर
topStories1hindi525076

IPL-12: धोनी के ‘बुजुर्ग-11’ से टकराएगी अय्यर की ‘यूथ ब्रिगेड’, पंत-पृथ्वी पर रहेगी नजर

इंडियन टी20 लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को दिल्ली और चेन्नई का मैच होना है. दिल्ली की टीम में ज्यादातर खिलाड़ी 25 साल से कम उम्र के हैं.

IPL-12: धोनी के ‘बुजुर्ग-11’ से टकराएगी अय्यर की ‘यूथ ब्रिगेड’, पंत-पृथ्वी पर रहेगी नजर

नई दिल्ली: इंडियन टी20 लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में शुक्रवार को दिल्ली और चेन्नई की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला लीग का क्वालिफायर-2 है, जिसे जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी. जाहिर है यह मुकाबला सेमीफाइनल की तरह है और इस पर सबकी निगाहें हैं. लेकिन एक और वजह है, जिस कारण से यह मैच चर्चा में है. यह वजह टीम की औसत उम्र है. दिल्ली की टीम को आईपीएल की ‘यूथ ब्रिगेड’ कहा जा सकता है. उसकी औसत उम्र 25 साल से थोड़ी ही ज्यादा है. जबकि, धोनी ब्रिगेड को लीग की सबसे ‘बुजुर्ग टीम’ भी कहा जा सकता है, जिसकी औसत उम्र 30 साल से अधिक है. 


लाइव टीवी

Trending news