एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई आईपीएल के चार में से 3 मैच जीत चुकी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के मैच में मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 37 रनों से हरा दिया. यह मैच मुंबई के घरेलू मैदान पर खेले जाने के बावजूद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की लोकप्रियता में किसी तरह की कमी नहीं रही. उन्हें दर्शकों की ओर से लगाए जाने वाले 'धोनी-धोनी' के नारों से बल मिला, साथ ही हर उम्र के प्रशंसक अपने पसंदीदा क्रिकेटर धोनी के साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले रहे.
इस दौरान स्टेडियम में एक बुजुर्ग महिला को भी हाथ में तख्ती थामे देखा गया, जिस पर लिखा था- ''मैं सिर्फ यहां एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए आई हूं.'' स्टाफ की तरफ से सूचना मिलते ही कप्तान धोनी अपनी इस खास प्रशंसक से मिलने के लिए सीधे ड्रेसिंग रूम से दौड़े चले आए और उन्होंने बड़ी ही आत्मीयता के साथ उम्रदराज महिला से मेल-मुलाकात की. इसी दौरान महिला के साथ आई एक लड़की ने धोनी के पैर छुए.
Captain cool, @msdhoni humble
Heartwarming to see this gesture from the legend in Mumbai @ChennaiIPL #VIVOIPL pic.twitter.com/6llHlenIzL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2019
सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला के साथ आई लड़की ने धोनी को अपना मोबाइल फोन दिया, जिससे खुद धोनी ने उन दोनों के साथ सेल्फी भी ली. इसके साथ ही महिला की तरफ से लाई गई चेन्नई टीम की जर्सी पर धोनी ने अपना ऑटोग्राफ भी दिया.
So humble he is...#MSD #Dhoni #MSDhoni pic.twitter.com/XZop6vVioi
— ʏᴜᴠʀᴀᴊ ᴄʜᴏᴜɢᴜʟᴇ (@Yuvraj_YC) April 4, 2019
इससे पहले विकेटकीपर एमएस धोनी अपनी टीम के दूसरे खिलाड़ियों के साथ चेन्नई के मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे थे, तभी एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर आ गया और उसने धोनी को गले लगाने की कोशिश की.
Catch Me If You Fan #AnbuDen Version! #SuperPricelessThala @msdhoni and the smiling assassin @Lbalaji55! #WhistlePodu pic.twitter.com/xvqaRKp9kB
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 17, 2019
धोनी ने मुस्कराते हुए कुछ समय तक उस फैन को दौड़ाया और इस बीच सीएसके के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी के इर्द-गिर्द दोनों चक्कर काटते रहे. टीम के दूसरे साथी भी इस क्षण का आनंद लेते रहे. प्रशंसक भी धोनी के पीछे दौड़ता रहा और आखिर में टीम के लॉजिस्टिक मैनेजर संजय नटराजन ने उसको कसकर पकड़ लिया और तब तक सुरक्षाकर्मी आ गए जो कि उसे पकड़कर मैदान के बाहर ले आए. हालांकि, वह धोनी से हाथ मिलाने में कामयाब रहा.