IPL 2020: केएल राहुल की पंजाब में मैक्सवेल की वापसी, ऐसा है टीम का शेड्यूल
Advertisement
trendingNow1651112

IPL 2020: केएल राहुल की पंजाब में मैक्सवेल की वापसी, ऐसा है टीम का शेड्यूल

IPl 2020 Auction: पंजाब की टीम में इस बार कप्तान के बदलाव के साथ ही ग्लेन मैक्सवेल की वापसी से भी उत्साह है. 

इस बार पंजाब की कप्तान केएल राहुल को मिली है.  (फोटो: IANS)

नई दिल्ली: इस साल  इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में पंजाब की टीम कई बदलाव के साथ उतरेगी. इस बार टीम की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में है तो टीम के पुराने मशहूर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की भी वापसी हुई है. इस बार टीम में कई बदलाव हुए हैं. इस बार आर अश्विन, एंड्र्यू टाइ जैसे खिलाड़ी दिखाई नहीं देंगे. 

इस बार किंग्स इलेवन पंजाब पूरी तरह से आमूल चूल बदलाव के मूड में दिखी है. जहां आर अश्विन की कप्तानी छीन कर उन्हें रिलीज कर दिया गया है तो वहीं टीम ने ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को 10.75 करोड़ में खरीदा. 

यह भी पढ़ें: IPL 2020: रोहित की टीम में इस बार हैं ये नए चेहरे, जानिए मुंबई का पूरा शेड्यूल

नए खिलाड़ियों में ये भी प्लेयर्स
इस साल की नीलामी में पंजाब ने ऑलराउंडर पर ज्यादा ध्यान दिया. मैक्सवेल को खरीदने के बाद पंजाब ने दीपक हुड्डा और न्यूजीलैंड के जिमी नीशम को 50 लाख में खरीदा. गेंदबाजों में पंजाब ने शेल्डन काट्रेल को 8.5 करोड़, इशान पोरेल को 20 लाख में, और अंडर 19 वर्ल्ड कप में धूम मचाने वाले रवि विश्नोई को 2 करोड़ में पंजाब ने खऱीदा. वहीं क्रिस जोर्डन 3 करोड़ में, विकेटकीपर के तौर पर प्रभसिमरन सिंह 55 लाख में, पंजाब ने ही खरीदा. 

fallback

पंजाब ने इस साल वरुण चक्रवर्ती, एंड्र्यू टाइ, सैम कुरैन, सिमरन सिंह, डेविड मिलर, माइसिस हैनरीक्स, अग्निवेश अयाची, आर अश्विन को रीलीज किया है. 

दिन तारीख विरोधी टीम  स्थान
सोमवार 30 मार्च दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली
शनिवार 4 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद हैदराबाद
बुधवार 8 अप्रैल मुंबई इंडियन्स मोहाली
शनिवार 11 अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई
मंगलवार 14 अप्रैल रॉयल चेंलेंजर्स बेंगलोर मोहली
शुक्रवार 17 अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स मोहली
सोमवार 20 अप्रैल मुंबई इंडियन्स मुंबई
गुरुवार 23 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स कोलकाता
रविवार 26 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स मोहाली
बुधवार 29 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स गुवाहाटी
रविवार 3 मई  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बेंगलुरू
शुक्रवार 8 मई राजस्थान रॉयल्स मोहाली
मंगलवार 12 मई सनराइजर्स हैदराबाद हैदराबाद
शनिवार 16 मई  दिल्ली कैपिटल्स मोहाली

पंजाब का नया टीम कॉम्बिनेशन
बल्लेबाज: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, करुण नायर, सरफराज खान, मनदीप सिंह.
गेंदबाज: शेल्डन कॉट्रेल, इशान पोरेल, रवि विश्वनोई, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अर्शदीप सिंह, हार्डस विल्जोन, ए अश्विन, जे सचित, हरप्रीत बरार, दर्शन निलखंडे. 
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स निशम, क्रिस जोर्डन, कृष्णप्ता गौतम, दीपक हुड्डा, तेजंदर सिंह ढिल्लों. 
विकेटकीपर: केएल राहुल, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह. 

Trending news