KKR VS MI: केकेआर की लगातार दूसरी जीत, मुंबई को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त
Advertisement

KKR VS MI: केकेआर की लगातार दूसरी जीत, मुंबई को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त

IPL 2021 KKR vs MI: आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रोहित की टीम को 7 विकेट से हराया.

(FILE PHOTO)

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का पांचवा मुकाबले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच जारी है. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी रही और रोहित शर्मा ने क्विंटन डिकॉक के साथ मिलकर पारी का शानदार आगाज किया. सूर्यकुमार कुछ खास नहीं कर सके और 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद ईशान किशन और पोलार्ड भी कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में पवेलियन लौट गए. मुंबई ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने बड़ी ही आसानी से 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया.

  1. मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स 
  2. मुंबई की लगातार दूसरी हार
  3. केकेआर ने 7 विकेट से दी करारी शिकस्त

लीग टेबल में ऐसा है दोनों टीमों का हाल 

प्वाइंट्स टेबल की मुंबई इंडियंस ने 9 मुकाबलों से में 4 में जीत दर्ज की है और 5 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई अभी 8 अंक के साथ चौथे नंबर पर हैं. जबकि केकेआर अंक तालिका में छठे स्थान पर है. केकेआर ने 9 में से 4 मैच में जीत दर्ज की है और 5 में उसे शिकस्त मिली है. 

हैदराबाद की टीम में कोरोना की भी एंट्री

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन आईपीएल के फिर से शुरू होने के बाद पहले खिलाड़ी हैं जो कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है. नटराजन के कोरोना से संक्रमित होने के बाद कई और खिलाड़ी और स्टॉफ सदस्यों को क्वारंटाइन किया गया है. जिन सदस्यों को आइसोलेट किया गया है उनमें विजय शंकर, टीम मैनेजर विजय कुमार, फीजियो श्याम सुंदर, डॉक्टर अंजना वन्नन, मैनेजर तुषार खेडकर, नेट गेंदबाज पीए गणेशन शामिल हैं. हालांकि इससे आज के मैच पर कोई असर नहीं पड़ेगा और मैच निर्धारित समय पर खेला जाएगा.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर , शिवम दुबे, टिम साउथी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन और टिम सीफर्ट.

मुंबई इंडियन्स: रोहित शर्मा (कप्तान) क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स नीशम, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, मार्को जानसेन, युद्धवीर सिंह, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, राहुल चाहर और ट्रेंट बोल्ट.

Trending news