IPL 2021: क्या खत्म होगा RCB का खिताबी सूखा? ये है पूरी टीम
Advertisement
trendingNow1878698

IPL 2021: क्या खत्म होगा RCB का खिताबी सूखा? ये है पूरी टीम

IPL 2021: विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब भी अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार कर रही है. बड़े-बड़े सितारों से सजी आरसीबी हर बार आईपीएल खिताब को जीतने की कोशिश करती है लेकिन फिर भी उसे अब तक कामयाबी नहीं मिली है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब भी अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार कर रही है. बड़े-बड़े सितारों से सजी आरसीबी हर बार आईपीएल खिताब को जीतने की कोशिश करती है लेकिन फिर भी उसे अब तक कामयाबी नहीं मिली है. इस साल एक बार फिर विराट, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े , सितारें इस टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे. 

  1. विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी में कई सितारे
  2. क्या इस साल जीत पाएगी खिताब?
  3. तीन बार खेला है फाइनल 

आरसीबी ने तीन बार खेला है फाइनल 

आरसीबी की टीम ने अब तक तीन बार आईपीएल का फाइनल खेला है. ये टीम 2009, 2011 और फिर 2016 सीजन में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन इस टीम ने एक भी मौके पर खिताब नहीं जीता है. इस बार के ऑक्शन में आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल और काइल जैमिसन जैसे खिलाड़ियों पर करोड़ो रुपए उड़ाए थे.       

आरसीबी के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट (RCB Team 2021 Players List)

विराट कोहली (कप्तान)

एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर बल्लेबाज)

 देवदत्त पडिक्कल (ओपनिंग बल्लेबाज)

 मोहम्मद सिराज (तेज गेदबाज)

 नवदीप सैनी (तेज गेदबाज)

वॉशिंगटन सुंदर (ऑलरांउडर)

युजवेंद्र चहल (स्पिन गेंदबाज)

जोशुआ फिलिप (विकेटकीपर बल्लेबाज)
 
पवन देशपांडे (तेज गेदबाज)

शाहबाज अहमद (तेज गेदबाज)

एडम जंपा (स्पिन गेंदबाज)

केन रिचर्डसन (तेज गेदबाज)

काइल जैमिसन (तेज गेदबाज)

ग्लैन मैक्सवेल (मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज)

डेन क्रिस्टियन (ऑलरांउडर)

सचिन बेबी (मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज)

 रजत पाटीदार (स्पिन गेंदबाज)

 मोहम्मद अजहरुद्दीन (मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज)

 सुयश प्रभुदेसाई (तेज गेदबाज)

 केएस भरत (मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज)

Trending news