IPL 2021: Rishabh Pant बने Delhi Capitals के कप्तान, Shreyas Iyer की गैरमौजूदगी में मिली जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow1875480

IPL 2021: Rishabh Pant बने Delhi Capitals के कप्तान, Shreyas Iyer की गैरमौजूदगी में मिली जिम्मेदारी

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अपना कप्तान नियुक्त किया है. पंत श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की गैरमौजूदगी में इस साल दिल्ली की अगुआई करेंगे. 

Photo- IPL

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने अपने कप्तान की घोषणा कर दी है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की गैरमौजूदगी में इस साल भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली की अगुआई करेंगे. इस साल के आईपीएल को शुरू होने में अब कुछ ही दिन का समय है, जिससे पहले दिल्ली ने अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है.

  1. पंत करेंगे दिल्ली की कप्तानी 
  2. अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ हो गए थे चोटिल
  3. 9 अप्रैल से शुरू होगा आईपीएल 
  4.  

इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हुए श्रेयस

दरअसल दिल्ली (Delhi Capitals) के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे. श्रेयस ने पहले वनडे में बॉल को रोकने के चक्कर में डाइव लगाई जिसके बाद उनके कंधे में चोट आ गई. श्रेयस को इस चोट के बाद पूरी सीरीज और आईपीएल 2021 (IPL 2021) से बाहर होना पड़ा है. बता दें कि श्रेयस अय्यर ने दिल्ली (Delhi Capitals) को पिछले साल पहले बार आईपीएल फाइनल तक पहुंचाया था. लेकिन बदकिस्मती से वे इस साल आईपीएल में नहीं दिखेंगे.

पंत बने कप्तान

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने के बाद लगातार ये अनुमान लगाए जा रहे थे कि दिल्ली (Delhi Capitals) की कप्तानी अब कौन करेगा. कुछ दिग्गजों का मानना था कि स्टीव स्मिथ या फिर रविचंद्रन अश्विन को कप्तान बनाया जा सकता है. जबकि कुछ का कहना था कि अजिंक्य रहाणे भी दिल्ली की कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन अंत में पंत (Rishabh Pant) को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. पंत (Rishabh Pant) पिछले काफी समय से दिल्ली (Delhi Capitals) की टीम से जुड़े हैं और आने वाले समय में वे भारत का भविष्य हैं, ऐसे में दिल्ली की मैनेजमेंट ने ये एक अच्छा फैसला लिया है.

 

पहला मैच मुंबई- आरसीबी में 

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले मुकाबले में 9 अप्रैल को पिछले बार की विजेता मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) भिडेंगी. इसके बाद दूसरे मैच में 10 अप्रैल को सीएसके और दिल्ली (Delhi Capitals) की टीमें आमने-सामने होंगी. बता दें कि पिछले साल कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते आईपीएल को यूएई में आयोजित किया गया था. लेकिन इस साल आईपीएल एक बार फिर से भारत में आयोजित हो रहा है.  

Trending news