मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से अपना नाता तोड़ लिया था, अब उसी को एक दूसरी IPL टीम की कप्तानी मिलेगी. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मेगा नीलामी से पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस टीम ने रिटेन नहीं किया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस साल जिस हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से अपना नाता तोड़ लिया था, अब उसी को एक दूसरी IPL टीम की कप्तानी मिलेगी. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मेगा नीलामी से पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस टीम ने रिटेन नहीं किया था.
पांड्या को लेकर आई बड़ी खबर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात के बड़ौदा के रहने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के कप्तान होंगे, जिसके मालिक सीवीसी कैपिटल्स हैं. फ्रेंचाइजी से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है. मुंबई इंडियंस के पूर्व ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने की संभावना है.
इस टीम की कर सकते हैं कप्तानी
इस बीच, ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच के रूप में आने की संभावना है. साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले आशीष नेहरा ने पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ उनके सहायक कोच के रूप में काम कर चुके हैं.
राशिद खान और ईशान किशन पर भी नजर
अहमदाबाद फ्रेंचाइजी अफगानिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान और मुंबई इंडियंस के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी साइन करना चाह रही है. सीवीसी उन दो कंपनियों में से एक थी, जिन्होंने अगले सीजन से आईपीएल में खेली जाने वाली दो नई फ्रेंचाइजी के लिए बोली जीती थी.
BCCI से पत्र मिलने में देरी
सीवीसी को BCCI से पत्र मिलने में देरी हुई, क्योंकि पिछले साल अक्टूबर में दुबई में हुई नीलामी में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी जीतने के बाद कंपनी बैटिंग कंपनियों से कथित संबंधों को लेकर जांच के घेरे में आ गई थी. नई टीमों को नीलामी से पहले अपनी पसंद के तीन खिलाड़ियों को चुनने के लिए BCCI द्वारा इस महीने के अंत तक का समय दिया गया है.