IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है, लेकिन उससे पहले बीसीसीआई को तगड़ा झटका लगा है. अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने मीडिया अधिकारों को लेकर अपना फैसला सुनाया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. आईपीएल 2022 की शुरुआत की 26 मार्च से हो रही है. बीसीसीआई 2023 से 2027 बीसीसीआई अगले हफ्ते (2023-2027) के लिए आईपीएल मीडिया राइट्स टेंडर लॉन्च करने के लिए तैयार था, लेकिन अब बोर्ड को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को गुरुवार यानी 19 मार्च 2022 को बॉम्बे हाई कोर्ट से झटका लगा है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने उस आर्बिट्रल आदेश को खारिज कर दिया है. आर्बिट्रल आदेश में बीसीसीआई वर्ल्ड स्पोर्ट ग्रुप, इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मीडिया अधिकारों को रद्द करने को बरकरार रखा गया था. वहीं इस मुद्दे पर BCCI की ओर से 17 मार्च को अपना पक्ष रखा गया था. अब हाई कोर्ट से बीसीसीआई को झटका लगा है.
बीसीसीआई ने पहले कहा था कि वे राजस्व बढ़ाने के लिए आईपीएल प्रसारण अधिकारों को विभिन्न चैनलों में बांटना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि दो नई टीमों के जुड़ने से उन्हें प्रसारण के विभिन्न माध्यमों से अधिक राजस्व जुटाने में मदद मिलेगी. पिछले चक्र का मूल्य INR 16,347 करोड़ का अनुमान लगाया गया था, लेकिन दो नई टीमों के जुड़ने और IPL के विस्तार के साथ, BCCI को उम्मीद है कि यह इस बार INR 20,000 करोड़ से अधिक हो जाएगा.
आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. इस बार आईपीएल में 10 टीमें खेलेत हुए दिखाई देंगी. इसके लिए सभी उत्साहित हैं. मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. वहीं, चार चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया है. सभी टीमों ने आईपीएल 2022 के लिए रणनीति तैयार कर ली है.