IPL 2022: Delhi Capitals इन 4 प्लेयर्स को करेगी रिटेन! रनों की बौछार करने वाला बल्लेबाज होगा बाहर?
Advertisement
trendingNow11034672

IPL 2022: Delhi Capitals इन 4 प्लेयर्स को करेगी रिटेन! रनों की बौछार करने वाला बल्लेबाज होगा बाहर?

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पिछले 3 सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया है, लेकिन अब वो एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है. टीम में बरकरार रखे जाने वाले प्लेयर्स में कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) समेत 4 लोगों का नाम तय माना जा रहा है.

IPL 2022: Delhi Capitals इन 4 प्लेयर्स को करेगी रिटेन! रनों की बौछार करने वाला बल्लेबाज होगा बाहर?

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) को लेकर सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन इससे पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल की जानी है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में बरकरार रखे जाने वाले खिलाड़ियों का सामने आया है.

  1. IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स का क्या है प्लान?
  2. रिटेन प्लेयर्स की संभावित लिस्ट आई सामने
  3. पंत समेत 4 खिलाड़ियों का रिटेन होना तय!

दिल्ली कैपिटल्स का क्या है प्लान?

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है. इस टीम की कोशिश है कि मजबूत खिलाड़ियों की बदौलत अगले सीजन में पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया जा सके, हांलाकि पिछले 3 सालों से इस फ्रेंचाइजी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस के मालिक अब इस टी-20 लीग में करोड़ों लगाने को तैयार, खरीदेंगे नई टीम

इन 4 प्लेयर्स को लिटेन करेगी दिल्ली!

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की रिटेंशन लिस्ट में कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम तय है. इसके अलावा यंग ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) भी रिटेन हो सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नॉर्ट्जे (Anrich Nortje) इस टीम में बरकरार रखे जाने वाले इकलौते विदेशी खिलाड़ी होंगे. इस लिस्ट में प्रोटियाज पेसर कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) का नाम नहीं है, शायद फ्रेंचाइजी के मालिक उन्हें ऑक्शन के दौरान खरीदेगी.
 

fallback

शिखर धवन का कटेगा पत्ता!

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए ओपनिंग करते हुए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 16 मैचों में 39.13 की औसत से 587 रन बनाए, लेकिन दूसरे फेज में उनकी परफॉरमेंस में जबर्दस्त गिरावट देखने को मिली. गब्बर ऑरेंज कैप (Orange Cap) हासिल कर सकते थे, लेकिन आखिरी कुछ मुकाबलों में वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. ऐसे में दिल्ली फ्रेंचाइजी उनका लॉन्ग टर्म ऑप्शन तलाश करना चाहेगी और धवन को रिलीज कर सकती है.
 

fallback
 

श्रेयस अय्यर क्यों नहीं होंगे रिटेन?

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अगले साल किसी और टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं क्योंकि वो टीम को लीड करना चाहते हैं, चूंकि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाए रखने के मूड में दिख रही है ऐसे में अगर अय्यर ऑक्शन पूल (Auction Pool) में आते हैं तो अहमदाबाद (Ahmedabad) टीम उनपर दांव खेल सकती है. अय्यर ने साल 2020 में अपनी कप्तानी में दिल्ली टीम को पहली बाद आईपीएल फाइनल (IPL Final) में पहुंचाया था. अगर अहमदाबाद के मालिक लॉन्ग टर्म इंडियन कैप्टन की तलाश कर रहे हैं तो 26 साल के अय्यर राइट च्वाइस साबित हो सकते हैं.
 

fallback

Trending news